Sunday, Sep 24, 2023
-->
Ranveer Singh Dances With Alia Bhatt On Film Song Dholida

रणवीर सिंग ने आलिया संग Dholida गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

  • Updated on 2/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई का प्रमोशन  जोरों-शोरों से कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'ढोलीड़ा' (DHOLIDA) रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने में आलिया के दमदार डांस की खूब तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह गाना छाया हुआ है। वहीं अब बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह पर भी  'ढोलीड़ा' फिवर साफ देखने को मिल रहा है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जहां रणवीर आलिया संग 'ढोलीड़ा' पर झूमते नजर आ रहे हैं। बता दें कि गाने को जाह्नवी श्रीमनकर और शैल हाड़ा ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। आलिया भट्ट (alia bhatt) का डांस क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। 

comments

.
.
.
.
.