Sunday, Sep 24, 2023
-->
ranveer singh film 83 to be released in cinemas release date revealed anjsnt

सिनेमाघरों में रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म 83, सामने आई रिलीज डेट

  • Updated on 2/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। काफी लंबे वक्त के इंतजार के बाद आज आखिकार एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म  83 को रिलीज डेट मिल गई है। कोरोना के बाद सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही फिल्मों में से एक फिल्म 83 इसी साल 25 जून को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 83 का रणबीर सिंह के साथ ही उनके फैंस भी काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसलिए ही  फिल्म निर्माता ने जून में इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है। इसके पीछे एक वजह ये भी है कि मई में सलमान खान की फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ रिलीज होंगी। इसलिए इसे जून में रिलीज करने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है। 

पिछले लंबय समय से चर्चा में चल रही 83 पिछले साल अप्रैल में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए मेकर्स ने इसे अगले साल 2021 में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म में रणवीर सिंह (ranveer singh) कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) उनकी पत्नि का किरदार निभाएंगी।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी निभाएंगे ये किरदार
 वहीं इस विजेता टीम के मुख्य सदस्य यानि कि टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह (P R maan singh) ने विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में सब कुछ अरेंज किया था। पीआर मान सिंह ने विश्व कप में भारत की जीत में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उस समय टीम के पास कोई स्टाफ नहीं था, कोई कोच नहीं था और उनके साथ कोई शेफ नहीं था। उनके पास कोई नहीं था। ऐसे में पीआर मान सिंह टीम अकेले सबकुछ संभाला था। वह अब बड़े पर्दे पर इस खास शख्स का किरदार पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) निभाएंगे। 

मिर्जापुर का दूसरा सीजन नहीं देखने वालों के लिए गुड्डू भैया ने दिया ये खास मैसेज

कहा- मैं सीनियर होने का फायदा उठाऊंगा 
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा था कि 'क्योंकि मैं टीम के मैनेजर का किरदार निभा रहा हूं तो मैं सीनीयर होने ता फायदा जरूर उठाऊंगा। जब कभी भी हमारी शूटिंग जल्दीखत्म हो जाएगी तो मैं सभी को अपना ज्ञान बाटूंगा और उन्हें अपनी कहानियां सुनाउंगा।' 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.