Saturday, Jun 03, 2023
-->
ranveer-singh-of-bollywood-actor-is-spending-time-in-switzerland-watch-video

रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में, देखें Video में निराले अंदाज

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं और यहां की खूबसूरत वादियों में अपनी छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं। बता दें कि स्विटजरलैंड टूरिज्म के ऑफिशियल ब्रैंड ऐंबैसडर रणवीर ने यहां मस्ती से भरे कई बेहतरीन वीडियो शूट किए हैं। 

Navodayatimes

प्रियंका चोपड़ा को 'क्वांटिको 3' की शूटिंग के दौरान लगी चोट

खास बात यह है कि उन्होंने एक खास वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह मशहूर पॉप सिंगर फ्रेडी मर्करी के सॉन्ग पर बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने के बोल हैं, आई वांट टु ब्रेक फ्री...। इस वीडियो टीजर में वह फ्रेडी के ही लुक में नजर आ रहे हैं। 

Navodayatimes

इससे पहले वह बहुत से ट्वीट कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने स्विट्ज़रलैंड में अपने फोटो और जज्बात शेयर किए हैं। रणवीर का कहना है कि स्विट्ज़रलैंड उनका पसंदीदा देश है। 

अमिताभ बच्चन को रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी से लगा करारा झटका

Navodayatimes

'विघ्नहर्ता गणेश' में होंगे महाकाली के 10 अवतारों के दर्शन

अपने एक ट्वीट में वह लिखते हैं, 'स्विट्जरलैंड, मेरा मनपसंद देश है। यहां आप कितनी बार भी आएं, कुछ नया ही फील करेंगे। इस दफा मैं लेक जेनेवा के दौरे पर हूं। यह स्विट्जरलैंड का बेहतरीन नगीना है, मैं इसे खोजने का इंतजार नहीं कर सकता।' 

Navodayatimes

दरअसल, स्विस टूरिज्म ने भी रणवीर के वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें वह माउंट्रेअक्स, लौसेन, झील-झरनों के बीच में नजर आ रहे हैं। बर्फीली पहाड़ियों पर कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटिज कर रहे हैं। रणवीर की अपकमिंग फिल्म 'गली बॉय' है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.