Saturday, Mar 25, 2023
-->
Ranveer Singh to Become SRK New Neighbour sosnnt

शाहरुख के पड़ोसी बने Ranveer Singh, इतने करोड़ में खरीदा एक नया क्वाड्रोप्लेक्स

  • Updated on 7/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को लेकर एक खास खबर सामने आई है। रणवीर सिंह जल्द ही अपनी पत्नी बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को लेकर नए आशियाने में शिफ्ट होने वाले हैं। खबर है कि रणवीर ने नया क्वाड्रोप्लेक्स खरीदा है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। 

शाहरुख के पड़ोसी बने Ranveer Singh
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर और उनके पिता ने सागर रेशम रेजडेंशियल टावर में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये है। यह अपार्टमेंट बैंडस्टैंड में स्थित है, जहां से अरेबियन समुद्र का परफेक्ट नजारा देखने को मिलता है।

रणवीर और दीपिका के इस क्वाड्रोप्लेक्स फ्लैट की खास बात बता दें कि दोनों का यह आलिशान अपार्टमेंट सलमान खान के गैलेक्सी और शाहरुख खान के मन्नत के बीच में पड़ता है। ऐसे में अब रणवीर-दीपिका शाहरुख और सलमान के पड़ोसी बनने वाले हैं। फिलहाल ये अपार्टमेंट अंडर कंस्ट्रक्शन ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर का अपार्टमेंट 16 से लेकर 19 फ्लोर कर फैला हुआ है। इतना ही नहीं इस क्वाड्रुप्लेक्स फ्लैट के साथ-साथ रणवीर को 19 पार्किंग एरिया भी अलॉट हुए हैं।

comments

.
.
.
.
.