Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Ranveer Singh will be the guest at the trailer launch of Liger

रणवीर सिंह होंगे लाइगर के ट्रेलर लॉन्च के अतिथि

  • Updated on 7/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनित बहुप्रतीक्षित फिल्म लाइगर के ट्रेलर लॉन्च में रणवीर सिंह सम्मानिय अतिथि के के तौर अपनी उपस्थित दर्ज करने वाले है। 

फिल्म के निर्माता इस भव्य ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के लिए लिए जोरो शोरो से तैयारी कर रहे है। कल एक ही दिन दो शहरों में होगा ट्रेलर लांच। मुंबई के कार्यक्रम में चांद लगाने अभिनेता रणवीर सिंह उपस्थित रहने वाले है।  फिल्म के मुख्य कलाकारों के अलावा करण जौहर और निर्देशक पुरी जगन्नाध भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी संस्करण से पहले, लाइगर टीम कल सुबह हैदराबाद में  ट्रेलर के तेलुगु संस्करण को लॉन्च करेगी। यह मेगा लॉन्च हैदराबाद में प्रशंसकों और प्रेस की मौजूदगी में होगा।"

comments

.
.
.
.
.