Friday, Sep 29, 2023
-->
rashami desai finds love again in actor arhaan khan

टीवी एक्ट्रेस रश्मी देसाई को फिर से हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड संग बिग बॉस में आ सकती हैं नजर

  • Updated on 8/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस टीवी शो 'उतरन' (Utran) से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मी देसाई (Rashmi desai) इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं। हाल ही में खबरें थी की रश्मी एक सीरियस बीमारी से जूझ रही हैं लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं। वहीं एक्स-हस्बैंड नंदीश संधू (Nandish sandhu) से रश्मी ने 2015 में ही तलाक ले लिया था और अब खबरें हैं कि रश्मी की लाइफ में एक नए शक्स ने एंट्री ले ली है, जिसके साथ रश्मी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड (Strong bond) शेयर करती हैं।

Image result for rashmi desai arhaan khan

राखी पर भाई अर्जुन कपूर के साथ नहीं बल्कि यहां एन्जॉय करती नजर आईं खुशी-शनाया

इस डायमंड मर्चेंड को डेट कर रही हैं रश्मी देसाई 
खबरों की माने तो रश्मी को उनका सच्चा प्यार मिल गया है। सूत्रों के अनुसार रश्मी डायमंड मर्चेंट (Diamand merchant) से एक्टर बनें अरहान खान (Arhaan khan) को डेट कर रही हैं। अरहान ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है और इसी के साथ उन्होंने टीवी के मशहूर शो 'बढ़ो बहू' (Badho bahu) में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। ये दोनों ही एक्टर्स साल 2017 में एक दूसरे से मिले। वहीं इसके बाद प्रिस नरूला (Prince narula) और युविका चौधरी (yuvika chaudhary) की शादी में इनका बॉन्ड और भी मजबूत हो गया। 

Image result for rashmi desai arhaan khan

पिछले 7 सालों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इस वजह से परेशान है विद्या बालन, किया खुलासा

आने वाले साल में कर सकते है शादी 
जल्द ही इनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ही एक दूसरे को पसंद करने लग गए। खबरों की माने तो रश्मी और अरहान एक दूसरे के लिए पर्फेक्ट हैं। दोनों ही काफी समझदार हैं और एक दूसरे के लिए हमेशा समय निकालते हैं। दोनों ही एक दूसरे के लिए बेहद सीरीयस हैं। साथ ही आने वाले सालों में ये दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।

B'day spcl: इंजीनियरिंग करने के बाद कैसे शरत सक्सेना बन गए बॉलीवुड के मशहूर विलेन, जानें खास बातें

लोगों के सामने नहीं लाना चाहते हैं अपना रिश्ता 
लेकिन रश्मी और अरहान ने अब भी अपना रिश्ता छुपा रखा है। ये कपल नहीं चाहता की अभी इनका रिश्ता खुलकर सबके सामने आए। वहीं जब इस बारे में रश्मी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, "अरहान मेरा बेस्ट फ्रेंड है और बिल्कुल मेरी फैमिली की तरह है"। दूसरी ओर अरहान का कहना है कि, "मैं रश्मी से काफी इम्प्रेस हूं। वो सेल्फ मेड (Self made) वुमेन हैं। उन्होंने अपने दम पर ये मौकाम हासिल किया और इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया। हम दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं"।

घरेलू हिंसा के आरोपों पर श्वेता के पति अभिनव ने किया खुलासा, कहा- ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती

बिग बॉस में आ सकते हैं साथ नजर 
साथ ही खबरें ये भी है कि बिग बॉस (Big Boss) के इस बार के सीजन में इन दोनों को ही देखा जा सकता है। खबरों के मुताबिक रश्मी और अरहान साथ में शो में नजर आ सकते हैं। वहीं इस नए कपल को एक साथ बिग बॉस के घर में देखना काफी दिलचस्प होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.