नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में कबीर सिंह (Kabir singh) बनें शाहिद कपूर (shahid kapoor) का करियर इन दिनों ऊचाइयों पर है। इस फिल्म के बाद शाहिद का नाम बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में शामिल हो गया है। फिल्म 'कबीर सिंह' (kabir singh) साउथ फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (arjun reddy) की हिंदी रिमेक थी। वहीं अब शाहिद के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है, ये फिल्म भी साउथ की सुपरहिट फिल्म की हिंदी रिमेक होगी।
#LFW 2019: पत्नि के आगे फीके दिखे शाहिद, रेड Hot लुक में मीरा लग रहीं गजब की खूबसूरत
कबीर सिंह के बाद इस साउथ फिल्म के रिमेक में नजर आएंगे शाहिद 'कबीर सिंह' (Kabir singh) के बाद अब शाहिद जल्द ही साउथ की फिल्म 'जर्सी' (jersey) के रिमेक में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म को दिल राजू (Dil raju) प्रोड्यूस करेंगे जिन्होंने इसका साउथ वर्जन भी प्रोड्यूस किया है। वहीं दूसरी और इस फिल्म के लिए अब तक किसी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया था और मेकर्स किसी बेहतरीन एक्ट्रेस की तलाश में थे। बता दें अब फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस साइन कर ली गई है जो शाहिद के अपोजिट फिल्म में नजर आएंगी।
भाई ईशान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं शाहिद कपूर, लेकिन...
साउथ की ये एक्ट्रेस बनेंगी शाहिद की हिरोइन फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के लिए शाहिद के साथ साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के लिए रश्मिका का नाम फाइनल कर लिया गया है। बता दें इससे पहले रश्मिका साउथ की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में नजर आ चुकी हैं।
'कबीर सिंह' के सुपरहिट होने के बाद शाहिद ने खरीदा ये आलीशान घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का है मशहूर चेहरा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कन्नड़ फिल्म इंटस्ट्री का जाना माना चेहरा है। वहीं शाहिद के साथ उनका नाम फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने ही सजेस्ट किया था। अब फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स फाइनलाइस्ड हो चुके हैं, जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी।
शाहिद की बेटी मिशा के बर्थडे पर इन क्यूट स्टार किड्स ने मचाया धमाल, देखें Pics
हाल ही में शाहिद और मीरा लैक्मे फैशन वीक 2019 (Lakme fashion week 20190) में रैम्प वॉक करते नजर आए। इस दौरान शाहिद से ज्यादा उनकी खूबसूरत पत्नि सारी लाईमलाईट अपनी ओर खींच ले गईं। शाहिद कपूर (Shahid kapoor) पत्नि मीरा (mira rajput) संग लैक्मे फैशन वीक (Lakme fashion week) में पहुचें थे। इस दौरान इन दोनों ने कुनाल रावल (Kunal rawal) का शो अटेंड किया। जहां एक तरफ शाहिद इस रैम्प वॉक के शोज टॉपर (show topper) थे। वहीं उनकी पत्नि मीरा भी पीछे नहीं थीं।
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...