Thursday, Jun 01, 2023
-->
rasika duggal starts mirzapur 2 shootin

मिर्जापुर 2 के लिए रसिका दुग्गल ने शुरू की शूटिंग

  • Updated on 8/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।अभिनेत्री रसिका दुग्‍गल (Rasika duggal) के अब तक के प्रोजेक्ट्स को लोगो ने खूब सराहा हैं। फिल्म 'हमीद' (Hameedd) में उन्होंने  कश्मीरी मां इशरत का किरदार निभाया था, वहीं वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (Delhi crime) में एक जिम्मेदार आईपीएस (IPS) अधिकारी नीती सिंह (Neeti singh) के  किरदार में नजर आयीं थी और अब वे हाल ही में रिलीज हुई ह्यूमरसली योर्स सीजन 2 की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। 

Related image
रसिका ने 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के पहले सीजन में अपने दमदार पर्फोमेंस से लोगों का दिल जीत लिया था और अब एक बार फिर रसिका अपने पर्फोमेंस से लोगों को चौकाने के लिए तैयार हैं।
सुहाना खान की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल, लग रहीं हैं गजब की खूबसरत

रसिका ने 'मिर्जापुर सीजन 2' की शूटिंग की शुरुआत लखनऊ से की और हालही में बनारस में भी शूट किया गया। सीरीज का कुछ हिस्सा महीने के अंत में मुंबई में शूट किया जायेगा। 
Swimming Pool में एन्जॉय करते दिखे छोटे नवाब तैमूर, तस्वीरें वायरल

रसिका का मानना है की 'मिर्जापुर सीज़न 1' में मुझे बहुत ही अलग किरदार निभाने का मौका मिला और अब सीजन 2 का भी बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा है। देखना है की किस तरह आपका किरदार और आप के आस पास के लोग परिस्थितियों के कारण बदल जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ मौलिक रूप से वो वही  हैं। मिर्जापुर में कुछ होनहार कलाकार भी है अब एकबार फिर उनके साथ काम कर रही हुं| "

सिरसा के बाद अब 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश ने दिया करण की पार्टी पर बयान, कही ये बड़ी बातें

रसिका फॉक्स स्टार बैनर टेल बन रही फिल्म 'लूटकेस' में नजर आएंगी जो 11 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा रसिका दिल्ली क्राइम सीजन 2 में भी नजर आएंगी जो साल के अंत में रिलीज की जाएगी|

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.