Saturday, Mar 25, 2023
-->
ratna pathak birthday special

B'Day Spl: जब शादीशुदा नसीरुद्दीन शाह से प्यार कर बैठी थीं Ratna Pathak, दिलचस्प है लव स्टारी

  • Updated on 3/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्ट्रेस रत्ना पाठक (Ratna Pathak) आज अपना 66वां (Ratna Pathak Birthday) जन्मदिन मना रही हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक, रत्ना ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को खूब एंटरटेन किया है। फिर बात चाहे गंभीर किरदार हो या फिर कॉमेडी, एक्ट्रेस ने हर बार खुद को प्रतिभाशाली साबित किया है।

Did not like the idea of being an actor, says Ratna Pathak Shah | Bollywood  News – India TV

वहीं रत्ना के लव लाइफ की बात करें तो उनका और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की लव स्टोरी (Ratna Pathak love story) किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं दोनों की प्रेम कहानी के बारे में।

जब शादीशुदा नसीरुद्दीन शाह से प्यार कर बैठी थीं Ratna Pathak
रत्ना पाठक अपने पति नसीरुद्दीन शाह (naseeruddin shah) से करीब 13 साल छोटी हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 1975 में हुई थी, जो दोनों एक प्ले के दौरान मिले थे। नसीरुद्दीन शाह पहले से ही शादीशुदा थे। नसीरुद्दीन ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस परवीन मुराद संग निकान किया था। दोनों को एक बेटी भी थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी और फिर दोनों अलग हो गए। नसीरुद्दीन से बिना तलाक लिए परवीन अपनी बेटी के साथ पाकिस्तान वापस चली गईं।

Naseeruddin Shah and Ratna Pathak's love story: Birthday Special: When  Naseeruddin Shah met Ratna Pathak Shah, a theatrical romance

इस दौरान रतना पाठक नसीरुद्दीन के करीब आईं। नसीरुद्दीन तब अपने पिछले रिश्ते से उबरने की कोशिश कर रहे थे और इसमें रत्ना किसी दवा का काम कर रही थीं। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, ये उन्हें भी पता नहीं चला। वहीं शादी किए बिना दोनों लिव इन में रहने लगे। लेकिन फिर बाद में नसीरुद्दीन ने अपनी पत्नी से तलाक लिया और साल 1982, 1 अप्रैल को कपल ने रत्ना के मां के घर पर शादी रचाई। अलग अलग धर्म के होने के बावजूद भी दोनों के एक दूसरे को स्विकार किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.