Thursday, Jun 08, 2023
-->
ratna pathak shah slams actors who depend on assistants for coffee

Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं ऐसी हरकतें...'

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्ट्रेस रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने हाल ही में अपना 66वां (Ratna Pathak Birthday) जन्मदिन मनाया है। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक, रत्ना ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को खूब एंटरटेन किया है। फिर बात चाहे गंभीर किरदार हो या फिर कॉमेडी, एक्ट्रेस ने हर बार खुद को प्रतिभाशाली साबित किया है।

रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास
वहीं एक बार फिर वह अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां, वह बहुत जल्द वेब सीरीज  Happy Family Conditions Apply में नजर आने वाली हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sneha Menon Desai (@missusdesai)

वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रत्ना ने उन एक्टर्स पर सवाल उठाया जो फ्लाइट में अपना सारा काम अपने असिस्टेंट से करवाते हैं। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रत्ना पाठक कहती हैं कि 'मैंने प्लेन में ऐसे कई सेलेब्स को देखा है कि वह खुद अपना कोई काम नहीं  करते हैं। एक कॉफी तक वह खुद से पी नहीं सकते। उनका असिस्टेंट उनके लिए कॉफी लेकर आएगा, फिर वह कप खोलेगा। इसके बाद एक्टर्स उनसे में एक सीप लेकर वापस अपने असिस्टेंट को कर पकड़ा देते हैं।'

comments

.
.
.
.
.