Sunday, Mar 26, 2023
-->
raveena tandon farah khan and bharti singh fir for religious sentiment

रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के खिलाफ FIR हुई दर्ज, लगाए जा रहे ये आरोप

  • Updated on 12/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड डायरेक्टर  फराह खान (farah khan) , कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti singh) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर हाल ही में पंजाब के अमृतसर में शिकायत दर्ज हुई है। बता दें इन तीनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगे हैं। 

bharti singh

फराह खान, रवीना टंडन, भारती सिंह के खिलाफ केस हुआ दर्ज
ऐसा बताया जा रहा है कि इन्होंने एक यूट्यूब चैनल के लिए एक कॉमेडी प्रोग्राम में ईसाई धर्म के शब्द का प्रयोग किया है। ऐसा भी कहा गया है कि ईसाई धर्म में इस्तेमाल होने वाले शब्द सीधा धर्म का अपमान करते हैं।

भारती सिंह कर रही हैं Baby प्लानिंग, जल्द सुना सकती हैं Good news

बता दें  FIR 25 दिसंबर को शाम में दर्ज की गई थी। हालांकि इस मामले की आगे की कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।

रवीना ने कहा राजनीतिक इच्छाशक्ति और फास्ट ट्रैक अदालतों की है जरूरत
बलात्कार की घटनाओं को लेकर किये गये सवाल पर टंडन ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं समझती हूं कि (बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश के लिये) राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिये और फास्ट ट्रैक अदालतों की योजना को बहुत जल्द अमली जामा पहना दिया जाना चाहिये। 

B'day Spl: ठुकरा दिया था सनी देओल ने इस एक्ट्रेस के प्यार को, लंदन में छुपाकर रखी पत्नी

मेक-अप कलाकारों के कार्यक्रंंम में हिस्सा लेने आईं थीं रवीना
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2012 में दिल्ली में निर्भया सामूहिक बलात्कार का वीभत्स मामला सामने आने के बाद से वह दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार संवाद कर रही हैं। टंडन, मेक-अप कलाकारों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर आयी थीं। 

comments

.
.
.
.
.