Saturday, Jun 03, 2023
-->
remo dsouza wife calls salman khan an angel for his emotional support

रेमो डिसूजा की पत्नी ने सलमान को बताया फरिश्ता, कहा- हर वक्त मौजूद रहने के लिए शुकिया

  • Updated on 12/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पिछले दिनों बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) की सेहत ठीक नहीं थी जिस वजह से वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। अब वे पहले से बेहतर है और अस्पताल से डिसचार्ज हो चुके हैं।

बता दें कि रेमो को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वह कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती थे। अब उनकी पत्नी ने बताया कि इलाज के दौरान उन्हें सलमान खान का काफी सपोर्ट मिला। जिसके लिए लिजैल ने सलमान का शुक्रिया अदा किया है। सलमान खान को शुक्रिया अदा करते हुए लिजैल ने लिखा- मैं दिल की गहराई से सलमान खान को शुक्रिया करती हूं जो मेरे लिए इमोशनल सपोर्ट बने रहे। बहुत बहुत शुक्रिया भाई आप एक एंजेल हो जो हमेशा मौजूद रहते हो।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Liz (@lizelleremodsouza)

लिजैल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति रेमो को गलेे से लगा रहीं हैं और बहुत खुश भी हैं। यह उनका बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट है। लेजैल ने कैप्शन में लिखा- अब तक का मेरा सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट.... इस पल को मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। भावनात्मक उतार चढ़ाव भरे हफ्ते के बाद तुम्हें गलेे लगा रही हूं।
मैं जानती हूं कि मैं तुम्हारी सामने किसी सुपरवुमन की तरह बर्ताव करती हूं लेकिन अचानक से मुझे किसी छोटे बच्चे जैसा महसूस हुआ था जो कहीं खो गया है। मुझे भगवान पर भरोसा था और तुम्हारा वादा कि तुम किसी योद्धा की तरह लड़कर लौट आओगे।

टाइगर श्रॉफ ने लिया वरुण-श्रद्धा की Street Dancer 3D का 'मुकाबला' चैलेंज, देखें Video

घर में हुआ ऐसा स्वागत
घर पहुंचने के बाद कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो उनका घर में स्वागत होता नजर आ रहा है। उनकी घर वापिसी से हर कोई खुश नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने लिखा-सारे प्यार, प्रार्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, मैं वापस आ गया हूं।

EXCLUSIVE: पहले से ज्यादा खतरनाक होगा Criminal justice का Season 2

रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने 'फ्लाइंग जट', 'रेस 3', 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही वो कई शो में जज की भूमिका भी निभाते हैं।

पत्नी ने दी पूरी जानकारी
रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा उनकी सेहत की जानकारी लगातार सोशल मीडिया पर दे रहीं है। उन्होंने बताया कि रेमो की तबीयत पहले से बेहतर है। उन्होंने ये भी बताया कि रेमो की तबीयत पहले से काफी सुधार आया है। बता दें कि 46 साल के रेमो को दोपहर करीब 2.30 बजे हार्ट अटैक आया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई। वहीं जबसे रेमो के हार्ट अटैक की खबर सामने आई है, सोशल मीडिया (social media) पर हर कोई उनके जल्द रिकवरी की दुआएं मांग रहे हैं।

 रेमो डिसूजा करेंगे सरोज खान की यह इच्छा पूरी, मास्टरजी ने जिंदा रहते ही दे दी थी इजाजत

बिना गुरु के बने हिरो
आपको जान कर हैरानी होगी की रेमो का कोई गुरू नहीं था। वो शुरू से ही माइकल जैक्सन के फैन रहे हैं, और उन्होंने जो भी सीखा, खुद ही सीखा। रेमो ने बॉलीवुड में कई गानों पर एक्टर्स को अपने डांस मूव्स पर थिरकाया है। रेमो अपने डांस से गोनों में जान डाल देते थे। रेमो और लिजेल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रिएल हैं। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

5 करोड़ की ठगी मामले में रेमो डिसूजा को आना होगा सिहानी गेट थाना

रेमो डिसूजा के खिलाफ Non Bailable Warrant हुआ जारी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

वरुण-श्रद्धा स्टारर Street Dancer 3D की टीम ने पंजाब केसरी ग्रुप के सेट पर मचाया धमाल

टाइगर श्रॉफ ने लिया वरुण-श्रद्धा की Street Dancer 3D का 'मुकाबला' चैलेंज, देखें Video

एक दिन में दो करोड़ बार देखा गया 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का सॉन्ग 'मुकाबला', फैंस कर रहे तारीफ

'स्ट्रीट डांसर 3डी' का पहला गाना हुआ रिलीज, वरुण और प्रभु देवा के बीच देखने को मिला डांस मुकाबला

'स्ट्रीट डांसर 3D' का ट्रेलर देख लोगों ने बताया हर एक चीज शानदार, आ रहे ऐसे रिएक्शन

Street Dancer 3D के करैक्टर पोस्टर हुए रिलीज, जल्द जारी होगा फिल्म का ट्रेलर

'Dance Plus 5' जल्‍द ही आने वाला है स्‍टारप्‍लस पर

'स्ट्रीट डांसर 3डी' का दमदार Trailer हुआ रिलीज, फिल्म में दिखा वरुण का डैपर लुक

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.