Sunday, Jun 11, 2023
-->
Remo DSouza will make a biopic on choreographer Saroj Khan sosnnt

रेमो डिसूजा करेंगे सरोज खान की यह इच्छा पूरी, मास्टरजी ने जिंदा रहते ही दे दी थी इजाजत

  • Updated on 7/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डांस की मल्लिका सरोज खान ने 3 जुलाई को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ। मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में सरोज खान ने अपनी आखिरी सांसे ली थी। वहीं उनके निधन के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में है। चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान ने कई बड़ी हीरोइनों को हिट डांस नंबर्स देकर बॉलीवुड का डांसिंग स्टार भी बनाया है, जिनमें से माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, करीना कपूर जैसे बड़े नाम शामिल है। देखा जाए तो सरोज खान ने बहुत सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों का करियर बनाने में उनकी मदद की थी, जिनमें से करीना कपूर खान का भी नाम शामिल है। देखा जाए तो उनकी कहानी काफी इंस्पायरिंग रही है। 

सरोज खान के निधन से टूट गईं माधुरी दीक्षित, कहा- मां की तरह रखती थी ख्याल

रेमो डिसूजा करेंगे सरोज खान की यह इच्छा पूरी
वहीं अब खबर आ रही है बहुत जल्द रेमो डिसूजा सरोज खान पर बायोपिक बनाने वाले हैं। जी हां, इस बात की जानकारी सरोज खान की बेटी सुकैना ने दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि 'रेमो डिसूजा मां की बायोपिक बनाने पर चर्चा कर रहे हैं।' 

सुकैना ने आगे ये भी बताया कि सिर्फ रेमो नहीं बल्कि कुणाल कोहली डायरेक्टर बाबा यादव की पत्नी भी मां की जिंदगी पर फिल्म बनाने चाहते हैं। लेकिन मेरी मां चहती थी कि रेमो ही उनकी बायोपिक बनाएं क्योंकि वो दोनों ही जीरो से हीरो बने हैं। मां का मानना था कि रेमो उन्हें बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।' 

अपनी सौतन के साथ बहन की तरह रहती थीं सरोज खान, कई बार पति ने दिया धोखा

मास्टरजी ने जिंदा रहते ही दे दी थी इजाजत
वहीं आपको बता दें कि रेमो ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सरोज खान पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। रेमो ने कहा था कि कलंक में 'तबाह हो गए' सॉन्ग के दौरान उन्होंने सरोज खान के साथ काफी समय बिताया और उन्हें करीब से जानने का भी मौका मिला। ऐसे में रेमो को सरोज खान की जिंदगी काफी इंस्पाइरिंग लगी। वहीं जब रेमो ने सरोज खान से इस बारे में पूछा तो सरोज खान ने फौरन कहा कि 'बिल्कुल, बोल कब बनाएगा, जल्दी बना दे'। 

comments

.
.
.
.
.