Friday, Jun 02, 2023
-->
renowned violinist tn krishnan honored with padma bhushan anjsnt

नहीं रहे मशहूर वायलिन वादक टीएन कृष्णन, पद्म भूषण से थे सम्मानित

  • Updated on 11/3/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सोमवार शाम संगीत जगत को काफी भारी नुकसान हुआ। मशहूर वायलिन वादक त्रिपुनिथुरा नारायणायर (टीएन) कृष्णन (TN Krishnan) का बीती शाम चेन्नई में निधन हो गया। 11 साल की उम्र में अपना पहला कॉन्सर्ट करने वाले टीएन कृष्णन  ने अपनी संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने पिता एनारायण अय्यर से ग्रहण की थी। 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप

पीएम मोदी ने जाहिर किया शोक
त्रिपुनिथुरा नारायणायर (टीएन) कृष्णन के निधन के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें याद करते हुए शोक जाहिर किया। पीएम मोदी ने कहा कि प्रसिद्ध वायलिन वादक श्री टीएन कृष्णन का निधन संगीत की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके काम ने हमारी संस्कृति की भावनाओं और किस्सों की एक विस्तृत श्रृंखला को खूबसूरती से समझाया। वह युवा संगीतकारों के उत्कृष्ट गुरु भी थे उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।ओम शांति।

जब भरी महफिल में नेहा कक्कड़ ने पति से पूछा इन पंजाबी शब्दों का मतलब

इन लोगों के साथ किया था काम
आपको बता दें कि कृष्णन ने कई दिग्गज लोगों के साथ काम किया है। उसमें से कुछ  अरियाकुड़ी रामानुज अयंगर, मुसिरी सुब्रमनिया अय्यर, अलाथुर ब्रदर्स, जीएन बालासुब्रमण्यम, मदुरै मणि अय्यर, वैद्यनाथ भगवान, एमडी रामनाथन और महाराजपुरम विश्वनाथ अय्यर जैसे महान संगीतकार भी शामिल हैं।

नहीं रहे मशहूर वायलिन वादक टीएन कृष्णन, पद्म भूषण से थे सम्मानित

प्रद्म विभूषण से सम्मानित
बचपन से ही संगीन को अपनी जिंदगी मानने वाले कृष्णन चेन्नई में म्यूजिक के प्रोफेसर बन गए । इतना ही नहीं वो कुछ सालों तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स के डीन के पद पर भी रहे। उनके संगीत में कुछ अलगपन था जिसकी वजह से उन्हें संगीत की दुनिया का प्रोफेसर कृष्णन के रूप में माना जाता है। आपको बता दें कृष्णन को संगीत अकादमी का संगीत कलानिधि और पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था।

comments

.
.
.
.
.