Saturday, Jun 03, 2023
-->
renuka-shahne-gives-her-views-on-pm-narendra-modi-biopic

विवेक ओबेरॉय का साथ देते हुए रेणुका शहाणे ने ऐसे लगाई चुनाव आयोग की क्लास

  • Updated on 4/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में चुनावी माहौल चलने की वजह से 'पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक'(pm narendra modi biopic) को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। बता दें फिल्म 11 अप्रैल को  रिलीज होने वाली थी। लेकिन  चुनाव आयोग (election commission) ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया है। 


इस बायोपिक को बैन करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahne) ने गुस्सा जाहिर किया है। रेणुका ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं किसी भी फिल्म के स्थगित होने का सपोर्ट नहीं करती हूं। यदि हमारे सेंसर बोर्ड इसे पास कर देता है और यदि जिस व्यक्ति पर फिल्म आधारित है, उसके परिवार को इससे कोई आपत्ति न हो। इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए यह देखने के लिए कि वे नियमों का पालन कर रहे है न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर।

क्या ग्लैमर के बाद राजनीति में भी सफल हो पाएंगी ये अभिनेत्रियां !

बता दें कि यह फिल्म पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया। खबरों के अनुसार फिल्म में कुछ बदलाव किये गए हैं। पर अब यह फिल्म चुनाव के बाद ही रिलीज होगी। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.