Monday, Dec 11, 2023
-->
rhea became emotional on sushant singh''''''''''''''''s 3rd death anniversary

‘क्यों ढोंग करती हो’ सुशांत सिंह की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिया ने किया पोस्ट, ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

  • Updated on 6/14/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा नाम है जिसे कोई नही भुला सकता। भले ही एक्टर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। 14 जून 2023 को सुशांत सिंह की तीसरी डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके फैंस और करीबी तो उन्हे याद कर ही रहें हैं, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी उनकी याद आ गई।

जैसा कि सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके चलते सुशांत की मौत का सारा इल्जाम रिया पर आ गया था। रिया को एनसीबी ने सितंबर 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। मुंबई की भायखला जेल में एक महीना बिताने के बाद, उन्हें अक्टूबर 2020 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

अब रिया ने सुशांत सिंह की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो क्लिप में रिया और सुशांत एक चट्टान पर बैठे नजर आ रहें हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'विश यू वेयर हियर' गाना चल रहा है। कमेंट सेंक्शन में कुछ लोग रिया को सपोर्ट कर रहें हैं तो कुछ बुरा-भला सुना रहें हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिलहाल एमटीवी रोडीज़ सीज़न 19 में गैंग लीडर्स बनकर कमबैक किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.