नई दिल्ली /टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और इमरान हाशमी (emraan hashmi) की आगामी फिल्म 'चेहरे' (chehre) पिछले लंबे समय से चर्चा में छाई हुई है। वहीं हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है और इसके साथ ही रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
अब फिल्मों में Kissing Scenes नहीं करेंगे इमरान हाशमी, कहा- मैं अब रिटायर हो चुका हूं....
अमिताभ-इमरान की Chehre की रिलीज डेट आई सामने बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि 'चेहरे से बड़ा कोई नाकाब नहीं होता।' बता दें कि ने फिल्म इसी साल 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म के पोस्टर में जहां सभी स्टार कास्ट नजर आएं वहीं रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) कहीं भी नजर नहीं आईं।
T 3823 #Chehre se bada koi naqaab nahi hota!Uncover the real #Chehre, much-awaited mystery-thriller, in theatres on 30th April2021#FaceTheGame @emraanhashmi @anandpandit63 #RumyJafry @annukapoor_ @krystledsouza @SiddhanthKapoor #RaghubirYadav #DhritimanChatterjee #SaraswatiFilms pic.twitter.com/qsjQKYvJb5 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2021
T 3823 #Chehre se bada koi naqaab nahi hota!Uncover the real #Chehre, much-awaited mystery-thriller, in theatres on 30th April2021#FaceTheGame @emraanhashmi @anandpandit63 #RumyJafry @annukapoor_ @krystledsouza @SiddhanthKapoor #RaghubirYadav #DhritimanChatterjee #SaraswatiFilms pic.twitter.com/qsjQKYvJb5
बता दें कि रिया भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक जारी किया था लेकिन अब फिल्म से रिया की गैर मौजूदगी को देख फैंस सवाल उठा रहे हैं। इससे ये कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने रिया का बाहर का रश्ता दिखा दिया है।
बता दें कि फिल्म में इमरान एक बिजनेसमैन का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म को रूमी जाफरी (rumi jafry) ने डायरेक्ट किया है। ये पहली बार होगा जब इमरान हाशमी बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ऐसे में दो मंजे हुए खिलाड़ी को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित होगी जिसमें बिग बी एक जज के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में कई सारे ट्विस्ट भी हैं।
रिया चक्रवर्ती का Video हुआ वायरल, Paparazzi से कहा- ठीक होने की कोशिश कर रही हूं
अब फिल्मों में Kissing Scenes नहीं करेंगे इमरान हाशमी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने बताया कि अब वह इस बारे फिल्मों में किसिंग सीस्स नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की एक बड़ी वजह बताई है। इमरान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'मैं अब पहले की तरह नहीं रहा। अब मैं रिटायर हो चुका हूं और इस कोरोना काल में तो किसिंग सीन्स बिल्कुल भी नहीं करूंगा मैं। इमरान आगे कहते हैं कि इंटिमेट सीन्स के दौरान एक कन्फर्ट लेवल बहुत जरूरी होता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि एक्टर्स एक-दूसरे को ज्यादा नहीं जानते हैं जिस वजह से वे इंटिमेट सीन्स करने से पहले असहज महसूस करते हैं। मैं भी ऐसी फिल्मों का हिस्सा बन रह चुका हूं।'
शेखर कपूर ला रहे हैं कल्ट क्लासिक फिल्म Masoom का सीक्वल
करिश्मा-करीना से लेकर शमिता-शिल्पा तक, बॉलीवुड की ये Sister Jodis...
Apple Vision Pro के धांसू फीचर्स उड़ा देगा आपके होश, अब आंखों के...
शानदार फीचर्स के साथ Honda ने पेश की नई मिड साइज SUV Elevate, यहां...
ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान...
Swara bhasker Pregnant: मां बनेने वाली हैं स्वरा भास्कर, पति संग शेयर...
Birth Anniversary: पिता के निधन के बाद इस उम्र में ही बस कंडक्टर की...
ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन, नौकरी देगा रिलायंस...
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ावा दें: स्वदेशी...
बार रेस्टोरेंट में चल रहा था अश्लील डांस, रिकॉर्ड किया तो पुलिस वालों...