Sunday, Jun 11, 2023
-->
rhea chakraborty lawyer satish maneshinde reveals his fees sosnnt

देश का सबसे महंगा वकील लड़ रहा है रिया का केस, एक Hearing के लेते हैं इतने पैसे...

  • Updated on 9/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर रोज चौंका देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। वहीं सीबीआई ने भी अपनी जांच कड़ी कर दी है और लगातार इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस केस की सबसे बड़ी आरोपी कही जाने वाली रिया चक्रवर्ती ने अपने बचाव के लिए देश का सबसे महंगा वकील सतीश मानशिंदे को हायर किया है। ऐसे में सतीश मानशिंदे की फीस को लेकर कई लोगों ने निशाना साधा है। 

सुशांत की मौत का खुलेगा राज! Aiims के डॉक्टर उठाएंगे Suicide और Murder के बीच का पर्दा

देश का सबसे महंगा वकील लड़ रहा है रिया का केस
वहीं अब इस पूरे मामले पर सतीश मानशिंदे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सतीश ने अपनी फीस को लेकर कहा है कि '10 साल पहले प्रकाशित एक लेख के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मेरी फीस 10 लाख रुपए है, लेकिन, हम 10 साल पुराना आर्टिकल क्यों देख रहे हैं? इस तरह से देखेंगे तो मेरी वर्तमान फीस कहीं ज्यादा होगी।'

सतीश आगे कहते हैं, 'मैं अपने क्लाइंट्स से जो भी फीस लेता हूं, उससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए. अगर इनकम टैक्स वाले मेरी फीस जानना चाहेंगे तो मैं उन्हें बिल्कुल अच्छे से बताऊंगा. मैं ऐसी कोई चर्चा नहीं करना चाहता जो कि मेरे और मेरे ग्राहक के बीच बेहद पर्सनल हो।'

Leak हुई रिया- शौविक की Whatsapp Chat, ड्रग्स को लेकर खुला ये राज

हो चुकी है इनकी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इस मामले में प्रमुख आरोपी रिया का ड्रग कनेक्शन सामने आ रहा है, जिसमें उसके परिवार भी एनसीबी के निशाने पर है। एसीबी की कार्रवाई में अब तक दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि एक को 9 सितंबर तक रिमांड में लिया गया है। हिरासत में लिए गए ड्रग पेडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के साथ चैनल मिरांडा का नाम लिया है।

comments

.
.
.
.
.