Wednesday, Dec 06, 2023
-->
rhea pulled all attention at the airport came with father and brother anjsnt

एयरपोर्ट पर रिया ने खीचीं सबकी अटेंशन, पिता और भाई के साथ आई नजर

  • Updated on 3/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) मौत के बाद जेल की हवा खाकर वापिस आई रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। हाल ही में वो अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। 

जानिए मौत से जंग जीत चुके अमिताभ बच्चन की कितनी बार हुई सर्जरी, पढ़ें पूरी Detail

हुडी पर लिखा था ये
इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की ओवरसाइज हुडी पहनी हुई थी। जिसपर लिखा था कि मर्द बनो। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले भी रिया की कई तस्वीरें सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। उन टीशर्ट पर लिखा था -Roses are red, violets are blue, Let’s smash patriarchy, Me and you.

जेल में योगा सिखाती थी रिया
रिया के वकील सतीश मानशिंदे (satish mashinde) ने ये भी बताया था कि जेल के अंदर रिया कैदियों को योगा सिखाया करती थीं। रिया ने खुद को जेल के मुताबिक एडजस्ट कर लिया था, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण उन्हें घर का खाना नहीं मिल सकता था।

फैंस का प्यार देख Emotional हुए शाहिद कपूर, शेयर किया यह थ्रोबैक फोटो

सुशांत के पिता ने लगाए थे रिया पर पैसों की हेरा-फेरी के आरोप
सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने 15 करोड़ रुपये सुशांत के अकाउंट से गायब किए थे। इन आरोपों के आधार पर ईडी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच कर रही है।

बॉलीवुड में कर सकती हैं कमबैक
वहीं 2021 में रिया चक्रवर्ती के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है कि रिया बहुत जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है। रिया को लेकर बात करते हुए सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर रूमी जाफरी ने कहा कि रिया अगले साल की शुरुआत में ही वापसी करने वाली हैं। रुमी ने आगे कहा कि ये साल उनके (रिया) के लिए ट्रॉमेटिक रहा। क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि जब एक मिडिल क्लास की लड़की जेल में जाती है तो उसपर और उसके परिवार पर क्या असर होता है। रुमी ने कहा मैं हाल ही में रिया से मिला लेकिन उनसे ज्यादा बात नहीं की वो जिस हालत से गुजरकर आई है उसपर आरोप नहीं लगा सकता है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

शौविक की जमानत पर विशाल डडलानी को Tweet करना पड़ा भारी, सोना महापात्रा ने लगा दी Class 

सुशांत केस में NCB के हाथ लगा बड़ा सबूत! रिया चक्रवर्ती को फिर हो सकती है जेल 

रिया चक्रवर्ती के बाद आज कोर्ट से शोविक को भी मिली जमानत, Drug Case में हुई थी जेल 

सुशांत के फैंस ने बनाया ये रिकॉर्ड! 2020 में सबसे ज्यादा किए गए सर्च 

सुशांत केस: जमानत ना मिलने से परेशान हुए रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, उठाया ये बड़ा कदम! 

क्या सुशांत की बहनों ने ली अपने भाई की जान! जेल से निकल कर रिया ने किया दावा 

SSR Case: रिया चक्रवर्ती की बढ़ी मुश्किलें, भाई को नहीं मिली जमानत 

कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं सुशांत की EX- Girlfriend! रिया चक्रवर्ती कर सकती हैं केस 

गहरे सदमे में हैं रिया, जेल से आई बेटी को Normal करने के लिए मां ने उठाया ये कदम 

जेल से घर वापस जाते ही रिया ने सबसे पहले घरवालों से कही ये बात, मां संध्या ने बताई पूरी कहानी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.