Friday, Sep 22, 2023
-->
Richa Chadda apologized on the charge of insulting the army

सेना के अपमान के आरोप पर ऋचा चड्डा ने मांगी माफी, ट्वीट कर लिखा- ‘मेरी मंशा ठेस पहुंचाने की नहीं थी’

  • Updated on 11/24/2022

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा आए दिन अपने किसी ना किसी बयानो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखना भी नही भूलती। इस बार देश संवैदनशील मुद्दे पर कुछ ऐसा कह दिया था कि वे हर किसी के निशाने पर आ गई थी। उनपर सेना का अपमान करने का आरोप लगा था। जिसको लेकर ऋचा ने अब माफी मांगी है।

ऋचा ने ट्वीट कर मांगी माफी
ट्वीट कर ऋचा चढ्ढा ने लिखा- मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अगर मेरे कहे तीन शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। अगर जाने-अनजाने में भी मेरे मन में यह भावना पैदा हुई है तो मुझे दु:ख होगा। ऋचा ने आगे कहा- मैं समझ सकती हूं कि जब किसी का बेटा शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। इसलिए ये मेरे लिए एक इमोश्नल इश्यू है।                                                    

क्या था पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्रिवेदी ने एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था- ‘भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है’, इसी ट्वीट को कोट करते हुए ऋचा ने लिखा- ‘गलवान हाय कह रहा है’, जिसके बाद ऋचा चड्डा यूजर्स के निशाने पर आ गई। हालांकि, लोगों के रियक्शन मिलने के बाद ऋचा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था। 

एक्ट्रेस हुई जमकर ट्रोल
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऋचा के ट्वीट को अपमानजनक बताते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘अपमानजक ट्वीट। इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए, हमारे शस्त्र बलों का अपमान करना उचित नही’ इसके साथ ही फिल्मेकर अशोक पंडित ने भी ऋचा चड्डा को urbunnaxal बताते हुए कहा उन्हें भारतीय सेना के बलिदान का मजाक उड़ाते हुए शर्म आनी चाहिए। जवानों का मजाक उड़ाने वाले को ये देश और कुदरत कभी माफ नही करेगा।

 

comments

.
.
.
.
.