Saturday, Jun 10, 2023
-->
Richa Chadha did Valentine''s Day wish to her husband in this funny way

ऋचा चड्ढा ने इस मजेदार तरीके से पति को किया वैलेंटाइन्स डे विश, हंस- हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

  • Updated on 2/14/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। ऋचा चड्ढा अक्सर अपनी अनूठी कॉमेडी टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने न केवल अपनी चुनिंदा हास्य भूमिकाओं से हमारा मनोरंजन किया है, बल्कि अपने सोशल मीडिया पर भी ऋचा कॉमेडी स्किट्स और संदर्भ अपलोड करती हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पति अली फज़ल के लिए एक कॉमेडी स्किट पोस्ट किया, क्योंकि दोनों एक दूसरे से दूर वेलेंटाइन डे मना रहे हैं, ऋचा भारत में हीरामंडी की शूटिंग में व्यस्त हैं और अली काम के लिए लॉस एंजेलिस में हैं। 

इस स्किट में ऋचा ने 80 के दशक के गीत और अनुराधा पौडवाल द्वारा गाए गीत, फिल्म नसीब अपना अपना से भला है बुरा है को हु बा हु रूप दिया है। ऋचा ने फिल्म से लुक भी लिया, प्रतिष्ठित छोटी जिसे अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने फिल्म में धारण किया था।

comments

.
.
.
.
.