Thursday, Jun 01, 2023
-->
rihanna relationship with controversies once geeta verses were written on the hip anjsnt

पॉप सिंगर रिहाना का है विवादों से पुराना नाता, कभी हिप पर लिखवाए थे गीता के श्लोक

  • Updated on 2/18/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना इन दिनों देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं। ऐसे में आज हम रिहाना को लेकर कुछ ऐसा बताने वाले जिससे शायद आप अभी तक अनजान होंगे। 20 फरवरी 1988 को बारबाडोस में जन्मी रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है। रिहाना का शुरुआत से ही विवादों से नाता रहा है। कभी टैटू तो कभी वीड लेने को लेकर वो खबरों में आती रही है।

BMC और कंगना के बीच चल रहे विवाद में आया बड़ा अपडेट, कंगना ने उठाया ये कदम

फोटोशूट से मचा था बवाल
पॉप स्टार, मॉडल और बिजनेसवूमेन रिहाना को कई बार पब्लिक प्लेस पर वीड लेते देखा गया है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं। जिसमें वो हजारों की संख्या में लोगों के सामने वीड लेते हुई दिखाई दी थी। इतना ही नहीं उनका एक फोटोशूट भी काफी विवादों में रहा था जिसमें रिहाना ने  अबूधाबी की मशहूर मस्जिद शेख जायद शाही के बाहर फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट पर बवाल इसलिए भी हुआ था कि रिहाना ने मस्जिद के बाहर काले रंग के हिजाब में लिपस्टिक लगाकर तस्वीरें क्लिक कराई थी।

क्या सलमान खान ने Sunil Grover को किया कॉल? कपिल के शो में कर सकते हैं वापसी

हिप पर लिखवाए गीता के श्लोक
 कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन रिहाना अपने गानों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। जब रिहाना का ब्रेकअप क्रिस से हुआ था तो उस वक्त भी रिहाना काफी चर्चा में रही थी। आपको बता दें कि रिहाना के साथ एक बार मारपीट भी हुई थी जिसमें रिहाना का लिप फट गया था। जिसकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इतना ही नहीं विवादों से घिरी रिहाना ने एक बार अपने हिप पर भगवत गीता के कुछ शब्दों का टैटू बनावया था। जिसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था।

स्वरा भास्कर ने संगीतमय रात के साथ माता-पिता की 35 वीं शादी की सालगिरह मनाई

एक ट्वीट से बढ़े 1 मिलियन फॉलोअर्स
 किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर विवादों में आई रिहाना ने अपनी टांगों का 1 मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस करवाया हुआ था। जो काफी हैरान कर देने वाला है। इतना ही नहीं जब रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था तो उनके फॉलोअर्स 100 मिलियन थे लेकिन अब उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 101 मिलियन हो गई है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.