Thursday, Jun 01, 2023
-->
rihanna shares topless photo trolls on social media anjsnt

रिहाना ने शेयर की Topless तस्वीर,सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

  • Updated on 2/16/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। किसान आंदोलन (Farmers protest) को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) एक बार फिर खबरों का हिस्सा बन गई हैं।हालांकि इस बार उन्होंने कोई किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट नहीं किया है बल्कि इस बार वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए चर्चा में आई हैं। दरअसल रिहाना ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। ये उनकी टॉपलेस तस्वीर हैं। इसके साथ ही उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहना है।

अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर के कारण रिहाना एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

वैभव के साथ शादी के बंधन में बंधी दीया मिर्जा, सामने आई ये तस्वीरें

देखें ट्रोलर्स ने क्या कहा-- 

पढ़ें रिहाना के बारे में 
रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है। 32 साल की रिहाना बारबाडोस (Barbados) में पैदा हुईं थी और उनका शुरुआती जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। उनके पिता शराबी थए औऱ उनकी मां का शोषण किया करते थे। बचपन में रेहाना घर की मदद के लिए पिता के साथ कपड़े बेचा करती थीं। उनके कई सौतेले बहन भाई भी हैं। सबसे खास बात ये है कि साल 2019 में फोर्ब्स (Forbes List 2019) ने रिहाना को सबसे अमीर म्यूजिशियन (Richest Musician) घोषित किया था। फोर्ब्स के अनुसार रिहाना की कुल संपत्ति (Net Worth) 600 मिलियन डॉलर (4400 करोड़) है। एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा रिहाना का फेंटी (Fenty) नाम से अपना एक फैशन ब्रांड भी है। रिहाना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लगभग 27 करोड़ लेती हैं।

NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत का दोस्त, एक्टर को करता था ड्रग्स सप्लाई

16 साल की उम्र में शुरु किया काम
 रिहाना ने 16 साल की उम्र में काम शुरु किया। रिकॉर्ड निर्माता इवान रोजर्स ने रिहाना को रिकॉर्डिंग के लिए अमेरिका बुलाया था। 2005 में रिहाना ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम 'म्यूजिक ऑफ द सन' (Music Of The Sun) रिलीज किया जो बिलबोर्ड 200 के चार्ट के टॉप टेन में पहुंचा था। बहुत जल्द एक साल के अंदर ही उन्होंने दूसरी एल्बम 'ए गर्ल लाइक मी' (A Girl Like Me) (2006) रिलीज की, जो बिलबोर्ड के एल्बम्स के चार्ट के टॉप फाइव में पहुंची। इस तरह वे सुपरस्टार बन गईं।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.