Saturday, Sep 30, 2023
-->
rinku singh said that shahrukh khan made him promise to dance in his wedding

रिंकू के पांच छक्कों के मुरीद हुए बॉलीवुड के बादशाह, कर दिया क्रिकेटर से ऐसा वादा

  • Updated on 4/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह इस समय काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। आईपीएल में वह एक्टर शाहरुख की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक मैच में पांच छक्के मारकर केकेआर को हारी हुई बाजी में जीत दिलाई थी। क्रिकेटर के इस कारनामे की तारीफ सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ हुई थी, यहां तक कि शाहरुख ने भी रिंकू के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर की थी। अब रिंकू ने खुलासा किया है कि एक्टर ने उनके एक वादा भी किया है।  

रिंकू सिंह से शाहरुख खान ने किया ये वादा
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने हाल ही बताया है कि उनसे शाहरुख खान ने खास वादा किया है। बता दें कि शाहरुख के ऑफिशियल फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रिंकू बताते हैं कि मैच में 5 छक्के लगाने के बाद उन्हें शाहरुख ने फोन किया था। रिंकू ने बताया कि " सर का कॉल आया था उसके बाद। शादी को लेकर बोल रहे थे वो, कह रहे थे कि लोग मुझे बुलाते हैं अपनी शादी में, मैं जाता नहीं हूं। मगर तेरी शादी में आऊंगा नाचने। 


यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग रिंकू के अंदाज और मैच की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं शाहरुख के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 
  

comments

.
.
.
.
.