Monday, Mar 20, 2023
-->
rishi-kapoor-and-taapsee-pannu-starrer-film-review-of-mulk

दमदार एक्टिंग से सजी 'मुल्क' देखने जा रहे हैं, तो ये Review जरूर पढ़ें

  • Updated on 8/3/2018

स्टारकास्ट: तापसी पन्नू, ऋषि कपूर
डायरेक्टरः अनुभव सिन्हा

रेटिंग: 3

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, एक्ट्रेस तापसी पन्नू और प्रतीक बब्‍बर अभिनीत फिल्म 'मुल्क' आतंकवादी साजिश में उलझे परिवार की कहानी है। फिल्म में ऋष‍ि कपूर और तापसी के अभि‍नय को देखकर आप उनके फैन हो जाएंगे। यह फ‍िल्‍म एक बेगुनाह के स‍िर से देशद्रोह का कलंक म‍िटाने की कहानी है। 

यह फिल्म किसी राजनीतिक पक्ष की नहीं है। निर्देशक अभिनव सिन्हा ने फिल्म की कहानी में मानवीय पहलुओं को उभारा है। फिल्म कोर्ट रुम के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। फिल्म को नेक इरादे से बनाया गया है, वैसे यह राजनीतिक फिल्म नहीं है। यह हर किसी से जुड़ी एक सामाजिक फिल्म है।

चार कीमोथैरेपी कराने के बाद इरफान ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें पूरी खबर

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस और लखनऊ जैसे शहरों में की गई है। फिल्म में ये दिखाया गया है कि मुस्लिम शख्स को देखकर सबसे पहले दिमाग में पाकिस्तान का नाम आता है, लेकिन भारत में रहने वाला मुसलमान पाकिस्तानी नहीं होता। 

एक्टिंग की बात करें तो ऋषि कपूर,आशुतोष राणा और प्रतीक बब्बर सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। वहीं तापसी पन्नू ने अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा दिया है। इसके अलावा मनोज पाहवा ने भी अच्छा काम किया है और पुलिस के रोल में रजत कपूर और जज के रोल में कुमुद मिश्रा का भी काम बहुत बढ़िया है।

 

कहानी 

फिल्म की कहानी बनारस के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की है जिसके मुखिया मुराद अली मोहम्मद (ऋषि कपूर) हैं। उनका बेटा शाहिद मोहम्मद (प्रतीक बब्बर) जिसे आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है। फिल्म में तापसी आरती मोहम्मद के किरदार में हैं,जो शाहिद के बड़े भाई की पत्नी है। इस परिवार पर देशद्रोह का आरोप है, जिस वजह से पूरे परिवार को समाज हीन भावना से देखता है। मुराद अली पर देश द्रोही का आरोप लगने लगता है, जिससे उनकी ज‍िंदगी बर्बाद होने लगती है, लोग उन्‍हें पाक‍िस्‍तान जाओ जैसे ताने देने लगते हैं। अपने सम्मान को वापस लाने के लिए बहु आरती कोर्ट में केस लड़ती हैं। कोर्ट में आरती का सामना मशहूर वकील संतोष आनंद (आशुतोष राणा) से होता है। जिसके बाद कहानी में कई टर्न आते हैं। अब इस परिवार पर से देशद्रोह का आरोप हटता है या नहीं यह जानने के लिए आपको सिनमाघर का रुख करना पड़ेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.