नई दिल्ली टीम डिजिटल। अपनी हर बात को बेबाकी से रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (judgemental hai kya) से ज्यादा फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुए कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में है। जी हां, हाल ही में उनकी फिल्म के सॉन्ग लॉन्च पर उनकी बहस एक पत्रकार से हो गई। जिसके बाद 'Entertainment journalist guild of india' ने इस फिल्म को बायकॉट करने का फैसला कर किया।
यो यो हनी सिंह ने अपने नए भांगड़ा-हिप सॉन्ग का पहला लुक किया रिलीज
वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (rushi kapoor) कंगना के सपोर्ट में सामने आए हैं। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'झूठा कहीं का' (jhutha kahin ka) के प्रोड्यूसर से नाराज हैं। तो इसपर ऋषि कपूर ने कहा कि 'पिछले 10 महीने में मैंने मीडिया में किसी से बात नहीं की। हालांकि उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है। मैं क्यों नाराज हूं, ये महज एक अफवाह है।'
वहीं उन्होंने कंगना के बारे में भी बात करते हुए कहा कि 'मैं कंगना रनौत की बात का समर्थन करता हूं कि कुछ लोग कुछ भी लिख देते हैं और इसका असर ये होता है कि गंभीर किस्म के पत्रकार विवादों में घिर जाते हैं।'
Bday Special: इन सुपरहिट गानों ने सुखविंदर सिंह को बनाया प्लेबैक सिंगर
सॉन्ग लॉन्च पर कंगना भिड़ी पत्रकार से हाल ही में उनकी फिल्म के सॉन्ग लॉन्च पर वो एक पत्रकार से भिड़ गई थी, जिसके चलते 'Entertainment journalist'guild of india' ने फिल्म को बायकॉट करने का फैसला कर लिया था। जिसमें उन्होंने पत्रकार के साथ की गई बदतमीजी का साफ-साफ जिक्र किया था। वहीं एकता ने भी गिल्ड ऑफ इंडिया के लेटर का जवाब देकर मीडिया से माफी मांगी थी। और कंगना के बर्ताव पर खेद जाहिर किया था।
B'day Spl: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका के शाहरुख और अक्षय सहित इन एक्टर्स के साथ रहे अफेयर्स
कंगना ने खिलाफ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने खेद किया जाहिर बता दें इस पर कंगना को पत्रकार से माफी के लिए भी बोला था पर इस पर कंगना ने हां नहीं भरी। वहीं इस पर फिर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को बिलकुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कंगना के खिलाफ खेद जाहिर किया। प्रेस काउंसिल ने कहा कि किसी भी एक्ट्रेस को लोगों के साथ बुरा व्यवहार करने का कोई हक नहीं है। पत्रकारों के खिलाफ फालतू बोलने का हक किसी एक्ट्रेस का नहीं है।
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...
AAP का तंज- पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं...