Saturday, Apr 01, 2023
-->

रितेश-जनेलिया के घर आया एक और नन्हा मेहमान

  • Updated on 6/1/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है।

रितेश और उनकी अभिनेत्री पत्नी के पहले भी एक बेटा रियान है। जेनेलिया ने यह खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘हम जितने के लायक हैं उससे अधिक देने के लिए भगवान तुम्हारा शुक्रिया।’

रितेश ने अपने एक साल के बेटे रियान की ओर से लिखा, ‘मेरी आई और मेरे बाबा ने मुझे भेंट में एक छोटा भाई दिया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके।प्यारा रियान।’ रितेश और जेनेलिया 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने भी रितेश और जेनेलिया को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.