Wednesday, Mar 22, 2023
-->
riteish-deshmukh-and-genelia-deshmukh-marathi-movie-mauli-news-holi-song

Video: सालों बाद बड़े पर्दे पर साथ में नजर आया बॉलीवुड का ये क्यूट कपल

  • Updated on 12/3/2018

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख लम्बे समय के एक बार फिर बाद पर्दे पर साथ में नजर आने वाले हैं। जी हां, हाल ही में खबर आई है कि दोनों अपनी आगामी मराठी फिल्म 'मौली' में पूरे 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।

इसी बीच रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर इस फिल्म गाना 'धुवुन ताक' का वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ जेनेलिया की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "फिल्म का नया गाना 'धुवुन ताक' रिलीज हो गया है। चार साल बाद जेनेलिया के साथ काम किया, पर्दे पर उनका जादू अब भी वैसा ही है।' 

Video: अपनी शादी में Anchoring करती दिखीं प्रियंका, जमकर मचाया धूम

बता दें कि यह गाना एक होली सॉन्ग है जिसमें रितेश पूरे गाने में जेनेलिया को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित 'मौली' 21 दिसंबर को रिलीज होगी। दोनों की आखिरी बार साथ में साल 2014 में मराठी फिल्म 'लई भारी' में देखा गया था।

इन दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी। दोनों के दो बेटे रियान और राहील भी हैं। वहीं रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड की सबसे क्यूट लव स्टोरी के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के यंगेस्ट कपल ने फिल्म ' तुझे मेरी कसम' के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। जिसके बाद इनकी ये लव स्टोरी शादी में बदल गई। 

सूत्रों के मुताबिक शूटिंग के बाद रितेश ने कई दिनों तक जेनेलिया को मिस किया। फिर दोनों की फोन पर बातें होने लगीं। दोनों देर रात को कॉफी हाउस में मिलते और घंटों बाते करते। दोनों करीब दस साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। हैरानी की बात ये है कि आज तक किसी को याद नहीं कि किसने किसे पहले प्रपोज किया।

 Video: अपनी शादी में आतिशबाजी करवाने पर बुरी तरह Troll हुई प्रियंका

वहीं रितेश कहते हैं कि उन्हें जेनेलिया की मजबूत याददाश्त सबसे बेकार लगती है। उन्हें हर बात याद रहती है। कब उन्होंने क्या कहा था। जबकि जेनेलिया को रितेश की सबसे खराब आदत लगती है उनका हर समय बिजी रहना। वे कहती हैं कि रितेश खुद को हर समय बिजी दिखाने की कोशिश करते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.