Wednesday, Mar 22, 2023
-->
riteish deshmukh genelia deshmukh starrer mister mummy goes on floors sosnnt

भूषण कुमार और हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड की Mister Mummy की शूटिंग इंग्लैंड में हुई शुरू

  • Updated on 3/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भूषण कुमार और हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड आपको रितेश और जेनेलिया देशमुख अभिनीत और शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिस्टर मम्मी' के साथ एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी विचारधार जब बच्चे की बात आती है तो एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। लेकिन नियति ने इन चाइल्डहुड स्वीटहार्ट के जीवन में कॉमेडी, ड्रामा, खुलासे और अहसासों की ऊबड़-खाबड़ सवारी के साथ कुछ अलग ही ट्विस्ट ले आता है।

आप को बता दें कि इस फिल्म की लीड कास्ट रितेश और जेनेलिया ने इंग्लैंड में आज से फिल्म मिस्टर मम्मी की शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसी अपेक्षा की जा रही है कि वहीं के कई  लोकप्रिय स्थानों पर  फिल्म की शूटिंग की जायेगी और यहीं मिस्टर मम्मी के पूरा शेड्यूल शूट किया जाएगा। मिस्टर मम्मी की इस लेबर प्रेम से आप अप्रत्यशित की अपेक्षा कर सकते हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते है टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म मिस्टर मम्मी। शाद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शाद अली और शिव अनंत करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.