Saturday, Apr 01, 2023
-->
riteish-deshmukh-son-rahy-fitness-challenge-to-taimur-and-karan-johar-kids

वायरल हुआ रितेश के 2 साल के बेटे का फिटनेस Video, तैमूर को किया चैलेंज

  • Updated on 8/30/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हाल ही में एक फिटनेस चैलेंज  #BachceFitTohDeshFit जारी किया था, जिसे अब देशभर में लोग इस चैलेंज को स्वीकार रहे हैं। क्रिकेटर विराट कोहली ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था, जिसे स्वीकारते हुए नरेंद्र मोदी ने अपना फिटनेस वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में पीएम मोदी एक्‍सरसाइज और योगा करते हुए नजर आ रहे थें। 

Exclusive Interview : डराने के साथ हंसाएगी भी ये ‘स्त्री’

वहीं अब एक और नए चैलेंज की शुरुआत की गई है, जिसका नाम #BachceFitTohDeshFit है। इस चैलेंज को एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के बेटे राहिल ने शुरू किया है।  

दरअसल, जेनेलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने 2 साल के बेटे राहिल का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह फिटनेस की एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं। जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा है 'राहिल ने अपने बाबा का #FitnessChallenge स्वीकार किया है. अब वे बच्चा गैंग को चैलेंज कर रहा है..#BachceFitTohDeshFit. 

बॉलीवुड के 70 साल पुराने RK स्टूडियो के लग रहे हैं मोटे दाम

अब इस चैलेंज के लिस्ट में बॅालीवुड के स्टारकिड्स सैफरीना के बेटे तैमूर अली खान, सलमान खान का भांजे आहिल, करण जौहर के बच्चे यश आर रूही, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य का भी नाम शामिल है। जानकारी दे दें कि इससे पहले अजय देवगन के बेटे ने भी फिटनेस चैलेंज स्वीकारते हुए सोशल मीडिया पर एक फिटनेस वीडियो शेयर किया था, जो कि खूब वायरल हुआ था।

जेनेलिया के इस पर पोस्ट पर करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'OMG!!! इसे देखो। ये तो रॉकस्टार है। मैं इसे अपने बच्चों के साथ करने की सोचने से पहले नर्वस हूं।' 

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के तीसरे गाने में Hard-Hard डांस करते नजर आए शाह‍िद-श्रद्धा

वहीं इस सूची में  बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का भा नाम शामिल है। जी हां, सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे साइकिल चलाते हुए और जिम करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर कर सलमान खान ने लिखा था कि 'खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा शुरू किया गया 'हम फिट तो इंडिया फिट' गजब का कैंपेन है। मैं किरण रिजिजू का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करता हूं। मेरा वीडियो यहां है।' बता दें कि राज्यवर्धन सिंह ने सलमान से पहले बीग-बी, विराट कोहली, ऋतिक रोशन और कई हस्तियों को फिटनेस चैलेंज दिया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.