Wednesday, Mar 22, 2023
-->

रितेश-जेनेलिया ने अपने दूसरे बेटे को दिया ये नाम

  • Updated on 6/13/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड की जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख ने अपने दूसरे बेटे का नाम राहिल रखा है। 2012 में शादी के बंधन में बंधी इस जोड़ी को एक और बेटा रियान है। रितेश देशमुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। 

ट्विटर पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नन्हे देशमुख का नाम 'राहिल' है।' ट्विटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में काले रंग की पृष्ठभूमि में उनके बेटे का नाम 'राहिल' गुलाबी रंग के अक्षरों में लिखा है।

'मस्ती' के अभिनेता इस महीने की शुरूआत में अपने दूसरे बेटे के पिता बने।   अपने पति की ओर से पोस्ट की गई बच्चे के नाम वाली तस्वीर को रिट्वीट करते हुए जेनेलिया ने लिखा, 'राहिल रितेश देशमुख'।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.