Saturday, Apr 01, 2023
-->
ritesh-deshmukh-and-genelia-dsouza-promo-video-from-kapil-sharma-show-sosnnt

खुद को जेनेलिया का पति कहलाना पसंद नहीं करते रितेश, VIDEO में कही ये बात

  • Updated on 10/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (KAPIL SHARMA) हर हफ्ते अपने शो पर धमाल मचाते हैं। वहीं अपने जिंदादिल मिजाज की वजह से कपिल सभी सेलेब्स से फेवरेट भी हैं। ऐसे में हर दूसरा सितारा उनकी शो पर आना पसंद करता है। वहीं इस वीकेंड पर कपिल के शो पर बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस्ट कपल रितेश (riteish deshmukh) देखमुख और जेनेलिया उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) नजर आने वाले हैं।

पुण्य कमाने के लिए रितेश देखमुख ने छोड़ी Black Coffee

खुद को जेनेलिया का पति कहलाना पसंद नहीं करते रितेश
वहीं हाल रही में शो के मेकर्स ने इस एपिसोड के कुछ प्रोमो वीडियोज भी शेयर किए हैं जो बेहद मजेदार नजर आ रहा है। इस एक वीडियों में रितेश बताते हैं कि शादी के बाद जब मैं बैंगलोर गया तो वहां के लोग मुझे जेनेलिया का पति कहकर पुकार रहे थे। ऐसे में मेरा ईगो हर्ट हो गया था। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

वहीं दूसरे वीडियो में कपिल पूछते हैं कि रितेश एक एक्टर से साथ साथ एक बड़ी पॉलिटिकल फैमिली से भी हैं। तो जब शादी हुई तो इन्होंने फेरे लिए या फिर शपथ ली। इसपर रितेश कहते हैं कि 'फेरे ही लिए थे क्योंकि जब आप शपथ लेते हो तो 5 साल की सरकार होती है। 5 साल में सरकार बदल जाती है।' यह सुनकर सभी पेट पकड़कर हंसने लगते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यह दोनों फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

OMG! रितेश-जेनेलिया करेंगे अपने Organs डोनेट, हर कोई कर रहा है तारीफ

1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (riteish deshmukh) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख (genelia deshmukh) ने अपने ऑर्गन्स दान करने की घोषणा की थी। जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था रितेश कहते हैं कि 'मैंने और जेनेलिया ने इस बारे में बहुत बार सोचा लेकिन अभी तक हम आपसे ये कह नहीं पाए थे।' इसके बाद वे कहते हैं कि 'आज डॉक्टर्स डे के खास मौके पर हम ये बताना चाहते हैं कि मैं और जेनेलिया अपने-अपने ऑर्गन्स डोनेट कर रहे हैं। इससे अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता। आप भी इसे जरूर करें।'

वहीं इस बात का ध्यान रखते हुए रितेश ने एक अहम फैसला लिया जो वाकई में तारीफ के लायक है। अब ऑर्गन्स को स्वस्थ रखने के लिए रितेश मांसाहारी खाना, ब्लैक कॉफी और aerated drinks छोड़ चुके हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब आर्गन डोनेट करने का समय आएगा तो लोग कम से कम यह तो कह सकेंगे कि जाते-जाते हेल्दी ऑर्गन्स छोड़ कर गया। वहीं बता दें कि रितेश ौर जेनेलिया के इस फैसने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर वाहवाही हो रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.