Tuesday, Mar 28, 2023
-->
ritesh deshmukh genelia dsouza and shahid kapoor mira rajput romantic holi jsrwnt

शाहिद-मीरा, रितेश- जेनेलिया कुछ इस तरह होली पर हुए रोमांटिक, वीडियो हुआ वायरल

  • Updated on 3/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स है जिनकी बॉडिंग अपनी पत्नी से बिल्कुल अलग तरह की है और एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। शाहिद कपूर (shahid kapoor) और रितेश देशमुख (riteish deshmukh) इसी लिस्ट में शामिल हैं। दोनों ही कपल एक दूसरे के साथ एन्जॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। होली के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। शाहिद और रितेश ने अपनी पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक तरह से होली खेली। दोनों की वीडियोज वायरल हो रहीं हैं। 

शाहिद और मीरा राजपूत (mira rajput) ने रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे को रंग लगाया। इस वीडियो में दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं। दोनों कपल ने अपनी अपनी होली वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

वहीं रितेश औऱ जेनेलिया डिसूजा भी किसी से कम नहीं है। ये दोनों इससे पहले भी बहुत वीडियोज बना चुके हैं। फैंस को इनके वीडियो काफी पसंद आते हैं। इन दोनों ने भी बेहद रोमांटिंक तरीके से एक- दूसरे को रंग लगाया। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

B'Day Spl: सुशांत की वजह से श्रद्धा और कृति के बीच हुई थी लड़ाई, जानें पूरा किस्सा

इंतजार हुआ खत्म, सामने आया श्रद्धा का 'इच्छाधारी नागिन' लुक 

श्रीदेवी के बाद अब Naagin बनेंगी बॉलीवुड की यह कातिल अदाकार, ड्रग्स केस में आ चुका है नाम 

अब श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करेंगे रणबीर, फिल्म की रिलीज डेट आई सामने 

वरुण के बाद अब श्रद्धा कपूर करने जा रहीं हैं शादी, सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा 

श्रद्धा कपूर फिर से उठाई बेजुबानों की आवाज, जानवरों के साथ दुर्व्यवहार पर जताया रोष 

Bdy spl: महज 16 साल की उम्र में श्रद्धा को लॉन्च करना चाहते थे सलमान, इस वजह से टली बात 

श्रीदेवी के बाद अब Naagin बनेंगी बॉलीवुड की यह कातिल अदाकार, ड्रग्स केस में आ चुका है नाम

comments

.
.
.
.
.