Monday, Mar 27, 2023
-->
ritesh-sidhwani-farhan-akhtar-will-complete-rishi-kapoor-last-film-sharmaji-namkeen-aljwnt

जल्द रिलीज होगी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन', तैयारी में जुटे रितेश और फरहान!

  • Updated on 5/2/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस हफ्ते की शुरुआत में बॉलीवुड ने अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर के रूप में एक बेशकीमती नगीना खो दिया है जो दो साल तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद जिन्दगी से जंग हार गए।

अपने ट्रीटमेंट से घर वापसी के बाद से अभिनेता का अपनी अगली फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे, जो कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और ऋषि कपूर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे थे।

कुछ दिनों की शूटिंग बाकी होने के साथ फिल्म लगभग पूरी हो गई थी और अब एक विश्वसनीय स्रोत से हमें फिल्म से जुड़ी एक खास खबर पता लगी है।

सूत्र ने साझा किया, 'ऋषि कपूर फिल्म के मुख्य नायक थे और अभिनेता के लिए शूटिंग के कुछ दिन बाकी होने के साथ, पहले ही प्रमुख भाग की शूटिंग कर ली गई थी। यह ऋषि कपूर का आखिरी प्रॉजेक्ट था जो पूरा होने वाला था और अब रितेश व फरहान फिल्म रिलीज करने के लिए सुनिश्चित हैं।'

सूत्र ने आगे कहा, 'रितेश और फरहान फिल्म को पूरा करने के इरादे के साथ बेहद बारीकी से काम कर रहे हैं और इतना तो तय है कि फिल्म पूरी की जाएगी और यह एक नाटकीय रिलीज होगी।'

ऋषि कपूर फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में जूही चावला के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले थे। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हनी तेहरान और अभिषेक चौबे के साथ मिलकर किया है। यह हितेश भाटिया की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.