Sunday, Mar 26, 2023
-->
rohanpreet singh neha kakkar wedding was completed for a month jsrwnt

नेहूप्रीत की शादी को पूरा हुआ एक महीना, Video में देखें कैसे मनाया Anniversary का जश्न

  • Updated on 11/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) की शादी को 1 महीना हो गया है। 24 अक्टूूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। नेहा और रोहन शादी के बाद से दुबई में अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। दोनों ने अपनी वन मंथ एनीवर्सरी को बेहद खूबसूरत तरीके से एन्जॉय किया। वहीं रोहन ने अपनी पत्नी को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया।

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोहन नेहा को सरप्राइज गिफ्ट देने के रोमांटिक अंदाज में एक रूम में लेकर जाते है जो बेहद खूबसूरत तरीके से सजा है। दोनों ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रहें हैं। नेहा ने इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हमारी पहली महीने की सालगिरह आज और रोहन मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी आपके परिवार ने मुझे उतना प्यार दिया जितनी मैनें उम्मीद भी नहीं की थी। मैं बहुत खुश हूं।

दुबई में हनीमून एंजॉय कर रहे नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) एटलांटिस पाम होटल में रुके हुए हैं। यह होटस दुबई की जान कहलाता है। इस होटल में रुकना दुबई जाने वाले हर शख्स का सपना होता है। लेकिन हर किसी की पॉकेट यहां रुकने की इजाजत नहीं देती। इस होटल के जिस रूम में नेहा और रोहनप्रीत रुके हुए हैं, उसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है।

यहां एक रात रुकने के लिए वे नेहा और रोहनप्रीत 1 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं। इस होटल में दो लोग के लिए एक दिन का सबसे सस्ता रूम 26 हजार 834 रुपए है। जबकि सबसे ज्यादा कीमत वाला प्रेसिडेंशियल सूइट 3 लाख 21 हजार 4 सौ 14 रुपए है। बाकी सूइट्स की रेंज 60 हजार प्रतिदिन से लेकर एक लाख रुपए तक है।

पति इमरान से अलग होने के बाद इस तरह खुद को संभाल रही हैं अवंतिका, शेयर की तस्वीर

फैन ने रितिक के नाम पर रखा अपने बेटे का नाम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

धूमधाम से हुई थी शादी 

नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में बड़े धूम धाम से शादी की। अभी भी उनके शादी के वीडियोज सोशल मीडिया (social media) पर जमकर छाए हुए हैं। 

आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल हुए। लेकिन इतने कम लोगों में भी खूब धूम धड़ाका हुआ। बता दें कि नेहा उम्र में रोहनप्रित से 7 साल बड़ी हैं। वहीं दोनों की शादी की सारी रस्में दिल्ली से हुईं जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.