Saturday, Sep 30, 2023
-->
rohini iyer got the honor, became ''''''''most influential entrepreneur'''''''' of the year,

रोहिणी अय्यर को मिला सम्मान, बनी 'मोस्ट इन्फ्लुएंशियल एंटरप्रेन्योर' ऑफ द ईयर

  • Updated on 11/22/2022

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। रोहिणी अय्यर पिछले कुछ समय से एक बढ़कर एक मुकाम हासिल कर रही हैं। हाल ही में मुंबई के सेनताक्रुज में आयोजित हुए सोसाइटी अचीवर्स अवार्ड्स 2022 में 'मोस्ट इन्फ्लुएंशियल एंटरप्रेन्योर' ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रोहिणी अय्यर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर और मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद को कोविड से समय में मदद पहुंचाने के लिए नेशंस प्राइड पुरस्कार के सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कार विजेताओं में तमन्ना भाटिया, रोहित शेट्टी, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, नीरजा बिड़ला, नीति गोयल और सिद्धार्थ मल्होत्रा आदि शामिल थे । यह कार्यक्रम एक भव्य उत्सव था।

रोहिणी अय्यर को साल 2019 में मिला था 'वी द वुमन' का (H.E.R) अवार्ड
रोहिणी अय्यर अपने करियर में एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल कर रही हैं। इससे पहले साल 2019 में उन्हें 'वी द वुमन' में हर (H.E.R) नाम के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके पहले ये अवार्ड सदाबहार अदाकारा वहीदा रहमान, स्पोर्ट्स पर्सनालिटी गीता फोगाट और मिताली राज, इंडिया की मिसाइल वुमन टेस्सी थॉमस और इंडियन आर्मी की वुमन सोल्जर्स को दिया जा चुका है।

रोहिणी अय्यर की अर्चिवमेंट
रोहिणी अय्यर ने बॉलीवुड में सुपरस्टार्स के करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले एक दशक में, उन्हें 15 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट्स पावर ब्रांड अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन रेपुटेशन मैनेजमेंट, इंडिया टुडे के 50 सबसे प्रभावशाली अंडर 50, एक्सिलेंस इन ग्लोबल रेपुटेशन मैनेजमेंट इन ब्रैंड विजन समिट 2019, पीक लाइफ वुमन इंस्पायर अवार्ड्स, एक्सीलेंस इन ग्लोबल रेपुटेशन मैनेजमेंट न्यूज एक्स वुमेन ऑफ स्टील समिट, देवी अवार्ड्स फॉर पॉवरिंग इंडियाज टॉप सेलिब्रिटी, लोकमत कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड, स्टारडस्ट अचीवर अवार्ड्स में मीडिया में सबसे प्रभावशाली उद्यमी का अवार्ड, वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में  वुमन ऑफ द डिकेड इन सेलिब्रिटी मिडिया, ब्रांड विजन समिट में एक्स्ट्राऑर्डिनेयर होने के लिए - मोस्ट पावरफुल अचीवर जैसे अवार्ड्स शामिल हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.