नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोहित शेट्टी के इस शो के 13वें सीजन की शूटिंग केपटाउन में शुरू हो गई है। जिसके लिए 14 कंटेस्टेंट अपना बोरिया बिस्तर लेकर साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं। ऐसे में शो के एक कंटेस्टेंट से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। जिससे रोहित रॉय के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है।
खतरों के खिलाड़ी से रोहित रॉय की होगी घर वापसी! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करने के दौरान रोहित रॉय को चोट लग गई है। जिसकी वजह से अब वह इस शो को बीच में ही छोड़कर वापस आ सकते हैं। फिल्हाल डॉक्टर ने रोहित को आराम करने के लिए कहा है, लेकिन शायद उनकी चोट ठीक होने में टाइन लगे और उन्हें साउथ अफ्रीका से वापस भेज दिया जाए।
View this post on Instagram A post shared by Rohit Bose Roy (@rohitboseroy) शो में जाने के लिए थे एक्साइटेड इससे पहले खतरों के खिलाड़ी में जाने के लिए रोहित काफी एक्साइटेड थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि "मुझे पता है कि स्टंट करते हुए वो लोग कंटेस्टेंट का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं लेकिन मुझे भी अपना ख्याल रखना होगा। मैं अपनी सेफ्टी को लेकर बिल्कुल श्योर हूं कि चाहे मुझे पहाड़ से छलांग लगानी हो या मेरी सांस रुकने वाली हो, मुझे निश्चित रूप से बचा ही लिया जाएगा।" KKK 13 Rohit Roy Rohit Roy injury Khatron Ke Khiladi 13खतरों के खिलाड़ी रोहित रॉय comments
A post shared by Rohit Bose Roy (@rohitboseroy)
शो में जाने के लिए थे एक्साइटेड इससे पहले खतरों के खिलाड़ी में जाने के लिए रोहित काफी एक्साइटेड थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि "मुझे पता है कि स्टंट करते हुए वो लोग कंटेस्टेंट का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं लेकिन मुझे भी अपना ख्याल रखना होगा। मैं अपनी सेफ्टी को लेकर बिल्कुल श्योर हूं कि चाहे मुझे पहाड़ से छलांग लगानी हो या मेरी सांस रुकने वाली हो, मुझे निश्चित रूप से बचा ही लिया जाएगा।"
RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, वृद्धि दर के अनुमान में भी...
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार...
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...
दिग्विजय ने ‘जय सियाराम' के नारे पर जोर देते हुए RSS और BJP पर साधा...