Sunday, Mar 26, 2023
-->
rohit shetty and farah khan not get remake rights of satte pe satta film shelved

'सत्ते पे सत्ता' रीमेक हो सकती है बंद, फराह खान को नहीं मिल रहे राइट्स

  • Updated on 12/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। काफी समय से बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान (farah khan) को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह  फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (satte pe satta) का रीमेक बनाने जा रही हैं। आए दिन फिल्म से कोई न कोई नए स्टार का नाम जुड़ा सामने आता है। 

नहीं बनेगा फिल्म  'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक
वहीं हाल ही में खबरें आ रही हैं कि फिल्म को रीमेक राइट्स न मिलने के कारण फिल्म का रीमेक नहीं बनाया जा रहा है। बता दें इस बात को अब फराहह खान ने खुद बताया है। फऱाह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी टीम ने कभी ऐसी कोई घोषणा नहीं की है कि वो अगली कौन सी फिल्म बनाने जा रही हैं। ये सब खबरें बस मीडिया देती है।

फराह ने फिल्म के रीमेक को लेकर रखी ये राय 
आगे फराह ने यह भी कहा कि आजकल लोग अपनी कोई भी कहानी बनाने लग जाते हैं,किसी के काथ भी काम करने लग जाते हैं, कुछ भी ऐलान कर दते है। इसका टाइटल क्या होगा, कौन इस फिल्म में काम करेगा, तब तक ये सब एकदम अफवाह है।

फराह खान ने अपनी अगली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक को लेकर कही ये बात

प्रियंका या अनुष्का में से कोई एक होगी लीड एक्ट्रेस 
सूत्रों के अनुसार खबरें तो ये भी आई थी की फराह खान 'सत्ते पे सत्ता' रिमेक के लिए प्रियंका चोपड़ा या अनुष्का शर्मा (anushka sharma) में से किसी एक को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन कर सकती हैं। इससे पहले भी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ का नाम सामने आया था। फिर खबरें थी कि दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) के नाम की चर्चाएं हुईं।

इस एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं फराह खान, शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

कृति सेनन होंगी सेकेंड लीड एक्ट्रेस 
यहीं नहीं इस रोल के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) का नाम भी काफी सुर्खियों में था। हालांकि अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहे है कि कृति सेनन इस फिल्म में सेकेंड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा सकती हैं।

कीर्ति कुलहारी के लिए पूरी तरह से बिजी है साल 2019, पढ़ें कौन से प्रोजेक्ट्स हैं हाथ में

लीड एक्टर के लिए रितिक रोशन का नाम आया सामने 
वहीं सूत्रों के हवाले से खबरें ये भी हैं कि बॉलीवुड से हर कोई बड़ा एक्टर इस फिल्म का हिस्सा बनने की चाह में थे। क्योंकी ये बेहद बड़ी फिल्म होती। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.