Wednesday, May 31, 2023
-->
rohit shetty colors tv reality show  khatron ke khiladi 11 promo out aljwnt

KKK 11: खतरनाक स्टंट्स से भरपूर होगा 'खतरों के खिलाड़ी 11', सामने आया धमाकेदार प्रोमो

  • Updated on 6/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। धमाकेदार चैलेंज्स और स्टंट्स से भरपूर टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 11वें सीजन के साथ कलर्स टीवी पर वापसी कर रहा है। लंबे इंतजार के बाद इस शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो को खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

इस धमाकेदार प्रोमों में रोहित शेट्टी बहुत ही खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में रोहित पहले एक जीप में एक चीता साथ बैठेते हैं और कहते हैं 'ये कोई आम बैटलग्राउंड नहीं है। यहां ना कोई बहाना ना कोई रहम, ना सरेंडर।' इतना ही नहीं, इसके बाद रोहित एक स्टंट करते हुए भी नजर आते हैं और कहते हैं 'यहां कदम कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वारियर्स देंगे उसे कड़ी टक्कर। ये है डर और डेयर का बैटलग्राउंड, वेलकम टू केपटाउन'।

'खतरों के खिलाड़ी 11' में इन चेहरों का होगा मुकाबला
'खतरों के खिलाड़ी 11' 13 पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं जिन्हें अपने डर का सामना करना होगा। इस शो में आस्था गिल, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया ईरानी, विशाल आदित्य सिंह, अभिनव शुक्ला, अनुष्का सेन, अर्जुन बिजलानी, महक चहल, निक्की तंबोली, सना सय्यद और वरुण सूद मौजूद होंगे। सभी कंटेस्टेंट्स जमकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस शो को हर सीजन की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये शो 21 जुलाई से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा।

comments

.
.
.
.
.