Monday, May 29, 2023
-->
Rohit Shetty on Sooryavanshi release date sosnnt

कब रिलीज होगी अक्षय की सूर्यवंशी? रोहित शेट्टी ने एक लाइन में दिया जवाब

  • Updated on 7/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से महीनों तक सिनेमाघरों में ताला बंद रहा। वहीं सिनेमाघर खुलने के बाद भी लोग वहां जानें से कतरा रहे थे और थिएटर्स से दूरी बनाए रखना ही ठीक समझा। ऐसे में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने लगा। वहीं कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (sooryavanshi) को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लैनिंग चल रही थी। लेकिन अब रोहित शेट्टी (rohit shetty) ने फिल्म को लेकर एक बयान दिया है। 

CONFIRMED: No Diwali release for Rohit Shetty-Akshay Kumar's 'Sooryavanshi'

हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के ग्रांड लॉन्च में जब रोहित से फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सवाल ये है कि थिएटर्स कब खुलेंगे?' अब इस बात से तो ये साफ है कि अक्षय की सूर्यवंशी थिएटर्स में ही रिलीज होगी। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से तीन बार फिल्म की तीन रिलीज डेट तय की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है। 

comments

.
.
.
.
.