Tuesday, Dec 12, 2023
-->
ronit roy share criptic post actor said bhai brother words have lost their meaning

Ronit Roy को किसी 'भाई' ने दिया धोखा! पोस्ट शेयर एक्टर ने निकाली भड़ास तो स्मृति ईरानी ने पूछा हाल

  • Updated on 4/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए टेलिविजन से फिल्मी पर्दे तक का सफर तय किया है। आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। रोनित की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने नए प्रोजेक्ट्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में रोनित ने एक ऐसी पोस्ट की है जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 

रोनित रॉय को आया गुस्सा
टीवी पर 'मिस्टर बजाज' और 'मिहीर' के नाम से पॉपुलर हुए रोनित रॉय ने अपने इंस्टग्राम पर ऐसा पोस्ट शेयर किया जिससे केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को भी उनकी टेंशन हो गई। एक्टर ने पोस्ट में लिखा "भाई... ब्रो, इन शब्दों ने अपना असली मतलब खो दिया है। जब कोई मुझे इन शब्दों से बुलाता था तो मैं उसे सिरियसली लेता था लेकिन इसके बाद वह मेरे साथ कुछ ऐसा करते हैं जो मैं अपने दुश्मन के साथ भी न करूं। यह बहुत हर्ट करता है...लेकिन चलता है। ऐसा करके वह अपना स्तर गिरा रहे हैं मेरा नहीं।" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronit Boseroy (@ronitboseroy)

यह पोस्ट सामने आने के बाद लोगों ने एक्टर से पूछना शुरू कर दिया कि उनके साथ क्या हुआ। ऐसे ही तमाम सवालों की कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है। रोनित से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो में उनकी को स्टार रही स्मृति ईरानी ने कमेंट करते हुए पूछा कि "क्या हुआ"। स्मृति के इस सवाल का रोनित ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन एक्टर से रुपाली गांगुली, अनुज सचदेवा समेत कई सेलेब्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उनके साथ किसी भाई ने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें इतना गुस्सा आ गया।  

वर्कफ्रंट की बात करें तो रोनित जल्द ही 'ब्लडी डैडी' में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 9 जून को रिलीज होगी। इससे पहले एक्टर 'बंदिनी', 'अदालत', 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी शो में काम कर चुके हैं।  

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.