Sunday, Dec 03, 2023
-->
RRR Box Office Collection Day 1 sosnnt

बॉक्स ऑफिस पर RRR का बोलबाला, पहले दिन पर की छप्पर फाड़कर कमाई

  • Updated on 3/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड एक्शन फिल्म 'आरआरआर (RRR)' को लेकर पिछले लंबे समय से फैंस के बीच बज बना हुआ था। राजामौली की इस मेगास्टारर फिल्म में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris) लीड रोल में नजर आ रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म 25 मार्च को दुनियाभर में फिल्म रिलीज हो चुकी है।

वहीं रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ना सिर्फ देश में, बल्कि दुनियाभर में फिल्म का अच्छा प्रदर्शन रहा। अमेरिका, कनाडा, USA जैसे देशों में फिल्म के ही चर्चे हो रहे हैं। चलिए देखते हैं 'आरआरआर' ने अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रूपये का बिजनेस किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बाहुबली के बाद 'आरआरआर दूसरी ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने अपने पहले दिन पर 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। वहीं साउथ में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' तेलुगू के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। यहां देखें सभी आकड़ें

 

comments

.
.
.
.
.