Wednesday, Mar 29, 2023
-->
RRR song ''Natu-Natu'' entered the Oscars

Oscar 2023: राजामौली की RRR ने फिर रचा इतिहास ! 'नाटू-नाटू' की हुई ऑस्कर में एंट्री

  • Updated on 1/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 95वें ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के नोमिनेशन्स पूरे हो गए हैं। ऐसे में में राजामौली की फिल्म 'आरआआर' (RRR) के गाने 'नाटू-नाटू' ने भी अपनी जगह बना ली है। इस गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नोमिनेट किया गया है। गाने को पहले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है। ऐसे में इसे सिर्फ नोमिनेशन ही नहीं, बल्कि ऑस्कर में जीत के लिए भी बहुत मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 

इस गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। कहा जा रहा है कि, नाटू-नाटू गाने ने लेडी गागा और रीरी के सॉन्ग्स को पीछे छोड़ दिया है। फैंस को उम्मीद है कि नाटू-नाटू फिर एक इंटरनेशनल अवार्ज लेकर आए। 

बता दें कि, इस साल का ऑस्कर अवार्ड भारत के लिए काफी खास माना जा रहा है। 'नाटू-नाटू' गाने के बाद भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को भी नोमिनेश मिला है। शौनक सेन की ये फिल्म दिल्ली स्थित फिल्म दो भाई-बहनों, मोहम्मद सऊद और नदीन शहजाद की कहानी है, जिन्होंने घायल पछियों, विशेष रूप से चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समप्रित कर दिया है। इसके अलावा डायरेक्टर गुनीत मोंगी की The Elephant Whisperers डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई है।

मानना पड़ेगा किआज इंडियन सिनेमा के लिए यह बहुत गर्व की बात हुई है कि देश से तीन फिल्में ऑस्कर जीतने की दौड़ में आई हैं। हालांकि, भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री 'छेलो शो' (द लास्ट फिल्म शो) टॉप 15 में शॉर्टलिस्ट हुई ती, लेकिन यह दूर- दूर तक किसी भी कैटेगरी का हिस्सा नहीं बनी. 

comments

.
.
.
.
.