Tuesday, Oct 03, 2023
-->
rrr team wishes everyone gudi padwa sosnnt

गुड़ी पड़वा के खास मौके पर RRR की टीम ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

  • Updated on 4/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RRR) अपनी स्टार कास्ट को लेकर खूब चर्चा में है। वहीं फैंस के एक्साइटेमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स धीरे-धीरे कर फिल्म से सभी किरदारों को रिवील कर रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट (alia bhatt), एनटीआर जूनियर (NTR junior) और राम चरण (ram charan) का लुक जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। 

RRR से जारी हुआ अजय देवगन का पॉवरफुल लुक, एक्टर बोले- 'LOAD AIM SHOOT..'

गुड़ी पड़वा के खास मौके पर RRR का नया पोस्टर हुआ जारी कर दी सभी को शुभकामनाएं
वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने गुड़ी पड़वा और बैशाखी के शुभ अवसर पर एक नया पोस्टर पर जारी कर सभी को त्योहार की बधाईयां दी है।

फिल्म का ये नया पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'टीम RRR की ओर से आप सभी को बैसाखी, गुड़ी पड़वा और नवरात्रि की शुभकामनाएं।' इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर और अजय देवगन (ajay devgn) ने भी पोस्टर शेयर करते हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।' 

RRR से अल्लूरी सीता रामाराजू की भूमिका में राम चरण का लुक हुआ रिलीज

आलिया भट्ट की इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन Leaked
वहीं बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म के कुछ क्लाइमेक्स सीन्स लीक हो गए थे जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर की 2 फोटो सामने आई थी। पहली फोटो में राम चरण लाल कई सारे मेडल पहने हुए नजर आए तो वहीं दूसरी फोटो में जूनियर आग वाली सीन नजर आई जो एनटीआर पर फिल्माया गया है। बता दें कि फिल्म इसी सील 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और कई अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। "आरआरआर" एक अखिल भारतीय फिल्म है जिसे डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया गया है। वहीं बाहुबली की तरह राजामौली की यह फिल्म भी एक बड़े पैमाने पर बन रही है। बाहुबली के निर्देशक ने दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक शानदार अनुभव सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और यही वजह है कि सभी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का बजट 3.50 करोड़ बताया जा रहा है। 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

फिल्म 'आरआरआर' में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को सुपरहीरो के रूप में करना चाहते थे

प्रदर्शित! 'आरआरआर' से सीता के रूप में आलिया भट्ट का पहला लुक इस दिन होगा रिलीज! 

फ़िल्म 'आरआरआर' से आज अभिनेत्री ओलिविया मॉरिस का लुक उनके जन्मदिन पर हुआ रिलीज़! 

RRR की शूटिंग पूरी करते ही रणबीर से मिलने दिल्ली पहुंची Alia, वीडियो हुआ वायरल 

RRR की रिलीज डेट को लेकर भड़के Boney Kapoor, कहा- यह फैसला गलत लिया है.... 

सामने आई RRR की रिलीज डेट, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड 

फिल्म 'RRR' के क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई शुरू, सोशल मीडिया पर साझा हुई तस्वीर

 RRR की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची आलिया, डायरेक्टर से साथ वायरल हो रही तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.