नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2021 की साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में अपना जलवा बिखरने में कायम रही। 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया है।
बेस्ट सॉन्ग के लिया मिला अवार्ड 11 जनवरी को फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने पॉपुलर गाने ‘नातु नातु' के लिए बेस्ट ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर' का अवार्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म को बेस्ट ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश' कैटेगरी में श्रेणी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985' ने मात दी है। तेलुगु सॉन्ग ‘नातु नातु' के म्यूजिक डायरेक्ट एम. एम. कीरावानी हैं वहीं गानें को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज गाया है।
म्यूजिक डायरेक्टर कीरावानी ने राजामौली का किया शुक्रिया कीरावानी ने अवॉर्ड लेते समय राजामौली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताना एक पुरानी प्रथा रही है। मैंने सोचा कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वहीं प्रथा दोहराने जा रहा हूं क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।'' कीरावनी ने आगे कहा, ‘‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिए को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।'' संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और सिंगर सिप्लिगुंज, भैरव को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर और राम चरण का गाने में पूरे जोश के साथ डांस करने के लिए भी शुक्रिया अदा किया।
1920 के दशक पर आधारित थी RRR फिल्म 'आरआरआर' भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी थे।
दिल्ली बजट: केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से...
नव संवत्सर 2080: आकाशीय मंत्रिमंडल में कमाल दिखाएगा दो मित्रों का मेल
PM मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई...
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...