Wednesday, Mar 22, 2023
-->
RRRs song Natu-Natu won the Best Original Song at Golden Globe 2023

Golden Globe 2023: फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का Award

  • Updated on 1/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2021 की साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में अपना जलवा बिखरने में कायम रही। 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया है। 

बेस्ट सॉन्ग के लिया मिला अवार्ड
11 जनवरी को  फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने पॉपुलर गाने ‘नातु नातु' के लिए बेस्ट ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर' का अवार्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि,  इस सुपरहिट फिल्म को बेस्ट ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश' कैटेगरी में श्रेणी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985' ने मात दी है। तेलुगु सॉन्ग ‘नातु नातु' के म्यूजिक डायरेक्ट एम. एम. कीरावानी हैं वहीं गानें को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज गाया है। 

म्यूजिक डायरेक्टर कीरावानी ने राजामौली का किया शुक्रिया
कीरावानी ने अवॉर्ड लेते समय राजामौली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताना एक पुरानी प्रथा रही है। मैंने सोचा कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वहीं प्रथा दोहराने जा रहा हूं क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।'' कीरावनी ने आगे कहा, ‘‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिए को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।'' संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और सिंगर सिप्लिगुंज, भैरव को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर और राम चरण का गाने में पूरे जोश के साथ डांस करने के लिए भी शुक्रिया अदा किया।

1920 के दशक पर आधारित थी RRR
 फिल्म 'आरआरआर' भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी थे। 

comments

.
.
.
.
.