Thursday, Jun 08, 2023
-->
Rubina Dilaik spending quality time with her family in the village

Video: चूल्हे पर खाना पकाती दिंखी Rubina Dilaik, गांव में फैमिली संग यूं टाइम बिता रहीं एक्ट्रेस

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी की चर्चित बहू और बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक हर वक्त चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी खूबसरती से लेकर उनके हर अंदाज के लोग दीवाने हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी उनके होम टाउन शिमला में हुई है। इसी बीच रूबीना की एक वीडियो सामने आई है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। ॉ

 

चूल्हे पर खाना बनाती दिखीं रूबीना
रूबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस चुल्हे को हवा देती नजर आ रही हैं। इस दौरान रूबीना ने ट्रेडशनल लुक लिया हुआ है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। रूबीना के गांव वाली किचन बेहद सुंदर लग रही है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- "संडे विलेज लाइफ।"

 

फैंस कर रहे एक्ट्रेस की तारीफ
बता दें कि, रूबीना अपनी की शादी के बाद से ही अपने गांव वाले घर में है। जहां वह अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता रही हैं। वीडियो देख फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उनके ट्रेडिशनल लुक को लेकर उनकी तारीफ कर रहा है, तो उनकी खूबसूरती और सिंप्लीसिटी की तारीफ कर रहा है। 

comments

.
.
.
.
.