Saturday, Sep 30, 2023
-->
saaho box office collection

Saaho: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'साहो' का रहा बोलबाला, पहुंची 100 करोड़ के करीब

  • Updated on 9/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की चर्चित फिल्म 'साहो' (saaho) इस शुक्रवार को तीन भाषाओं में रिलीज की गई है। वहीं रिलीज होते ही फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने फिल्म को ब्लाकबस्टर बताया तो किसी ने पैसे की बर्बादी बताई। कहा जा रहा है कि लोगों के नेगेटिव रिएक्शन के बावजूद भी 'साहो' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। तो आइए जानते हैं फिल्म ने वीकेंड पर कितनी कमाई की है।

 देशभर में छाया 'साहो' का खुमार, पहले दिन कमा डाले 24.4 करोड़ रुपये

पढ़ें वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24.40 करोड़ की कमाई की। वहीं शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की और रविवार को फिल्म ने 29.48 करोड़ रुपय कमा डाले। ऐसे में फिल्म ने वीकेंड पर 79.08 की ताबड़तोड़ कमाई की है। बता दें कि ये कलेक्शन सिर्फ नार्थ और वेस्ट भारत का है।

 नेगेटिव रिव्यूज के बाद भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'साहो', पढ़ें वजह

300 से 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म (Movie) को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी माना जा रहा है। जोरदार एक्शन सीक्वेंसेज और लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट से सजी इस फिल्म की कहानी काफी ट्विस्ट और टर्न से भरपूर है। 'बाहुबली 2' के बाद प्रभास इस फिल्म से 2 साल बाद वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए प्रभास ने कठिन स्टंट्स भी किए हैं, वहीं श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म में एक्शन सीन करती दिख रही हैं।

 Exclusive Interview : बॉलीवुड-हॉलीवुड का कॉम्बिनेशन है ‘साहो’

एक्टिंग (Acting)
प्रभास इस फिल्म की जान हैं। फिल्म में उनके स्टाइल और एक्शन में कोई कमी नजर नहीं आती है। एक बार फिर वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो वो यहां पुलिस अफसर के रोल में हैं लेकिन उनके इस सीरियस रोल में दम नजर नहीं आता। श्रद्धा का रोमांटिक अंदाज ज्यादा बेहतर लगा। अगर विलेन की बात करें तो फिल्म में विलेन की भरमार है। जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर के गैंगस्टर लुक से ज्यादा आपको चंकी पांडे इंप्रेस करेंगे।

चंकी पांडे की बेहतरीन एक्टिंग आपको एक परफेक्ट विलेन का एहसास कराएगी। वहीं, नील नितिन मुकेश का किरदार भी सस्पेंस से भरा है और उनका अंदाज आपको पसंद आएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.