Thursday, Sep 28, 2023
-->
saaho movie review in hindi

Saaho Movie Review : कमजोर कहानी ने फीका किया 'बाहुबली' का करिश्मा

  • Updated on 8/30/2019
  • Author : National Desk

फिल्म -  साहो/Saaho
निर्देशक - सुजीत रेड्डी
स्टारकास्ट - प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, मुरली शर्मा, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद
रेटिंग - 3/5 स्टार

नई दिल्ली/चंदन जायसवाल। सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’ (Saaho) आज रिलीज हो गई। भारत में साहो 3 भाषाओं  हिंदी, तमिल और तेलूगु में रिलीज हुई है। 300 से 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म (Movie) को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी माना जा रहा है। जोरदार एक्शन सीक्वेंसेज और लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट से सजी इस फिल्म की कहानी काफी ट्विस्ट और टर्न से भरपूर है। 'बाहुबली 2' के बाद प्रभास इस फिल्म से 2 साल बाद वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए प्रभास ने कठिन स्टंट्स भी किए हैं, वहीं श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म में एक्शन सीन करती दिख रही हैं।

Exclusive Interview : बॉलीवुड-हॉलीवुड का कॉम्बिनेशन है ‘साहो’

कहानी (Story of Saaho)
फिल्म 'साहो' की कहानी एक्शन सीन (Action Scene) के साथ शुरू होती है। शहर में बड़ी चोरी होती है और दोषियों को पकड़ने में पुलिस जुट जाती है। इसी बीच अंडरकवर पुलिस अफसर प्रभास की एंट्री होती है और फिल्म में एक्शन का तूफान आ जाता है। लेकिन पुलिस अफसर के किरदार में श्रद्धा कपूर की एंट्री के बाद रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाती है। फिल्म में दो हजार करोड़ की चोरी और उसके बाद ब्लैक बॉक्स के चक्कर में अंडरवर्ल्ड का बड़ा कनेक्शन सामने आता है। दुबई में बैठे रॉय कंपनी के मालिक और नामी गैंगस्टर का किरदार निभा रहे जैकी श्रॉफ का एक दिन मर्डर हो जाता है जिसके बाद अंडरवर्ल्ड की दुनिया में तहलका मच जाता है। बदले की आग, मारधाड़, धोखेबाजी और प्रेम की इस कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। हालांकि शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को ये समझने में काफी मुश्किल भी होती है कि आखिर फिल्म में हो क्या रहा है?

'साहो' की रिलीज से पहले बाहुबली ने खोला राज ,घरवालों की मर्जी से करेंगे शादी लेकिन...

एक्टिंग (Acting)
प्रभास इस फिल्म की जान हैं। फिल्म में उनके स्टाइल और एक्शन में कोई कमी नजर नहीं आती है। एक बार फिर वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो वो यहां पुलिस अफसर के रोल में हैं लेकिन उनके इस सीरियस रोल में दम नजर नहीं आता। श्रद्धा का रोमांटिक अंदाज ज्यादा बेहतर लगा। अगर विलेन की बात करें तो फिल्म में विलेन की भरमार है। जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर के गैंगस्टर लुक से ज्यादा आपको चंकी पांडे इंप्रेस करेंगे। चंकी पांडे की बेहतरीन एक्टिंग आपको एक परफेक्ट विलेन का एहसास कराएगी। वहीं, नील नितिन मुकेश का किरदार भी सस्पेंस से भरा है और उनका अंदाज आपको पसंद आएगा।

'साहो' को लेकर प्रभास की बढ़ी परेशानी, रातों तक सो नहीं पाए

डायरेक्शन (Direction)
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसमें सुजीत रेड्डी ने दिखा दिया है कि भारत में हॉलीवुड स्टाइल में भी एक्शन रचा जा सकता है। हालांकि उनका डायरेक्शन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता लेकिन कहानी कहीं ना कहीं कमजोर लगती है। दरअसल, कहानी को ज्यादा क्रिस्पी बनाने के चक्कर में इतने ट्विस्ट डाले गए हैं कि इनमें कहानी ही खोई-खोई सी लगती है। एक साथ कई लेवल पर कहानी के चलने की वजह से आप उलझा हुआ महसूस भी कर सकते हैं।

चार असली हेलीकॉप्टर के साथ शूट किया गया 'साहो' का धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस

म्यूजिक (Music)
फिल्म के म्यूजिक और गानों के बोल से आपको साउथ की फिल्म की झलक मिलेगी। फिल्म के लिरिक्स ठीक ठाक हैं। फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स का अच्छा इस्तेमाल किया गया है। कुछ एक इफेक्ट्स बहुत अच्छे हैं लेकिन ज्यादातर इफेक्ट्स को लार्जर देन लाइफ बनाने के चक्कर में असलियत से दूर भी कर दिया गया है। यही वजह है कि दर्शकों के लिए उनसे कनेक्ट कर पाना मुश्किल हो जाता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.