Tuesday, Oct 03, 2023
-->
saand ki aankh song out

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का दूसरा गाना 'वुमानिया' हुआ रिलीज

  • Updated on 10/3/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। तापसी पन्नू (Taapsee pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' (Saand ki aankh) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लेकर सोशल मीडिया (social media) पर लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स आए थे। 

वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना 'वुमानिया' (womaniya) रिलीज हुआ है। बता दें इस गाने को विशाल डडलानी और विशाल मिश्रा ने गाया है। वहीं राज शेखर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। 

वहीं कुछ समय पहले फिल्म का पहला सॉन्ग 'उड़ता तीतर' (udta teetar) भी रिलीज हुआ था। गाने में तापसी और भूमि निशाना लगाती नजर आ रही हैं।

कुछ ऐसा है तापसी-भूमि का किरदार 
वहीं ट्रेलर में तापसी और भूमि दोनों का ही किरदार काफी जबरदस्त है। दोनों ने ही अपने-अपने किरदार में पूरी जान लगा दी है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। 'सांड की आंख'  फिल्म एक रियल स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म को तुशार हिरानंहानी (Tushar hirananhani) और अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म में आप तापसी और भूमि को निशानेबाजी करते देखेंगे। इन दोनों का ही निशाना बिल्कुल परफेक्ट है। वहीं फिल्म में तापसी और भूमि ने खुद को इस किरदार में एक दम ढाल लिया है।

फिल्म 'सांड की आंख' का टीजर देख बिग बी ने तापसी की एक्टिंग पर कही ये बात

बता दें फिल्म में भूमि और तापसी 60 साल की उम्र के बाद शूटर्स के रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन जब फिल्म से दोनों एक्ट्रेस के लुक रिवील किए गए थे तो लोगों ने बोला कि इस रोल के लिए उन महिलाओं को लेना चाहिए जो वाकई उस उम्र की हों।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.