Monday, May 29, 2023
-->
saar ali khan enjoying vacation in london

Images: लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रहीं सारा अली खान, Red Bikini में दिखाया हॉट अवतार

  • Updated on 12/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस सारा अली खान को जब भी मौका मिलता है वह सैर-सपाटे के लिए निकल जाती है। कभी अपने भाई इब्राहिम तो कभी अपनी सहेली जान्हवी के साथ। इस बार  सारा अपनी मां अमुता सिंह के साथ विंटर वेकेशन के लिए लंदन पहुंची हैं। अपने वेकेशन की कुछ तस्वीर सारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

लंदन में वेेकेशन एंजॉय कर रही हैं सारा अली खान
सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वेकेशन की कुछ तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में सारा पिंक कलर के जिम वेयर में नजर आ रही हैं और उनके साथ अमृता सिंह भी दिख रही हैं, जिन्होंने ब्लैक कलर का लॉग जैकेट कैरी किया है।

सारा अली खान का दूसरा पोस्ट उनका स्विमिंग पूल वीडियो है। वीडियो में सारा रेड बिकिनी में पूल से स्लोमोशन में बाहर आते हुए दिख रही हैं।

उन्होंने अपने इंडोर स्विमिंग पूल की भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इसके साथ ही सारा ने कैप्शन में कहा,खुशी, शांति और आराम।

सारा ने आगे की तस्वीर में सनसेट का वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- Early Sunsets

वीडियो में सारा ने हरे- भरे गाडर्न का एक खूबसूरत नजारा दिखाया। सारा का आखिरी पोस्ट उनके डिनर का है। इस तस्वीर में उनके टेबल पर कई अलग-अलग तरह की डिशेज नजर आ रही है। इसके साथ ही कैप्शन में सारा ने बताया कि वह इस वक्त जमकर खाने के मूड में हैं। 

वर्क फ्रंट की बात करे तो सारा अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट आदित्य रॉय कपूर होंगे। इसके अलावा सारा विक्की कौशल के साथ फिल्म  'लुका छिपी 2' में भी दिखाई देगीं। 

comments

.
.
.
.
.